इस बार 18 बेंच पर होगी सुनवाई,ज्यादा से ज्यादा केस निस्तारण एवं सुलह के लिए दिए गए दिशा-निर्देश
निभाष मोदी, भागलपुर l
भागलपुर,बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (नालसा )के द्वारा 14 मई को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यालय में प्रेस वार्ता रखी गई, प्रेस वार्ता में जिला विधिक प्राधिकार के सचिव अतुल वीर सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत जो इस वर्ष का दूसरा राष्ट्रीय लोक अदालत है उसकी तैयारी शुरु हो चुकी है, इस राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी प्रकार के शमनीय अपराधिक मामले, बैंक रिकवरी के बाद , सड़क दुर्घटना, श्रम वाद, बिजली वाद, पारिवारिक विवाद संबंधी मामले निस्तारित होंगे l आगामी होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए डीएम, एसएसपी, एसपी के साथ बैठक कर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम की बात कही l वही सचिव अतुल वीर सिंह ने कहा कि पिछली बार से ज्यादा केस का निष्पादन इस बार किया जाएगाl लोगों को सुविधा पहुंचाने के 15 बेंच के जगह 18 बेंच पर केस का निष्पादन होगाl 6 बेंच नवगछिया कोर्ट में एवं एक बेंच कहलगांव कोर्ट में भी बनाया जाएगा l