गोपालपुर प्रखंड के गोपालपुर गांव में अजय सिंह घर के समीप तिनटंगा- नवगछिया सड़क पर बने पुल को स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं जलसंसाधन विभाग द्वारा बंद करने का विरोध गोपालपुर के ग्रामीणों के द्वारा इसका विरोध किया गया. भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री आलोक कुमार सिंह ने बताया कि इस पुल के बंद हो जाने से सुकटिया बाजार , गोपालपुर मुस्लिम टोला आदि जगहों पर छत के ऊपर से पानी निकलने लगेगा. जिससे जानमाल का नुकसान हो जाएगा. इस पुल से पानी निकासी कर सीधा गंगा प्रसाद धार में जाता है.
जिससे जानमाल का नुकसान नहीं होता है . पुल बंद करने की सूचना पर अंचलाधिकारी राज किशोर शर्मा गोपालपुर थाना अध्यक्ष नीरज कुमार गोपालपुर गांव पहुंचे जहां पर स्थानीय लोगों को समझाकर पुल को बंद करने से रोका गया. अंचला अधिकारी ने बताया कि पुल को किनके आदेश से जल संसाधन विभाग द्वारा बंद करवाया जा रहा था .यह मेरी जानकारी में नहीं है. लेकिन पुल बंद करना उचित नहीं है.
राजद के प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद कुमार चौबे ने कहा कि इस पुल के बंद हो जाने से कई गांवों में जल प्रलय हो जाएगा और काफी नुकसान होगा. पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों को भी पुल को बंद किये जाने सूचना दी गई है .पथ निर्माण विभाग के सहायक अभियंता रवि कुमार के द्वारा बताया गया कि स्थानीय लोगों के द्वारा शिकायत किया गया है हम लोग भी इसकी जांच कराकर के पुल जहां-जहां बंद होगा उसे खोला जाएगा.