


मिल्की गांव के समीप 14 नंबर सड़क पर एक बाइक सवार ने सात वर्षीय बच्ची को धक्का मार दिया. घायल बच्ची की पहचान जयरामपुर के प्रभु प्रसाद सिंह की पुत्री मिष्टी कुमारी के रूप में हुई. बच्ची को इलाज के लिए बिहपुर सीएचसी लाया गया.बच्ची की नाक की हड्डी टूट गयी है, जिससे लगातार खून निकल रहा था. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर मायागंज रेफर कर दिया. बच्ची अपनी दादी रुक्मिणी देवी व अपने भाई के साथ जा रही थी, इसी दौरान दुर्घटना हो गयी.
