


रंगरा थाना क्षेत्र में बिहार मध्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत 15 लीटर देसी शराब के साथ एक टेंपो को जप्त किया गया है वहीं मौके से मोहम्मद अजीज मंसूरी पिता समसुद्दीन मंसूरी ध्रुव गंज खरीक थाना क्षेत्र एवं मझली देवी पति रमधो सोरेन दियारा गोविंदपुर थाना फलका जिला कटिहार को पुलिस अवर निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह एवं सहायक अवर निरीक्षक ललन कुमार झा द्वारा एनएच 31 चापर मोड़ से 15 लीटर देशी शराब के साथ एक टेंपो के बरामद किया हैं । गिरफ्तारी के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है ।
