परिजन कैदियों से आनलाइन मुलाकात के साथ जेल में भी जाकर 15 नवंबर से मुलाकात कर सकते हैं। ज्ञातव्य हो कि कोरोना विस्तार के कारण बंदियों से परिजन का जेल जाकर मिलना बंद कर दिया था। केवल आनलाइन ही बंदी कैदी से बात कर सकते थे। किंतु कोरोना में लगातार आ रही कमी को देखते हुए परिजन कैदी से जेल जाकर मुलाकात कर सकते हैं। इस संबंध में नवगछिया के कारा अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि बंदियों के परिजनों से मुलाकात हेतु आवेदन एनआईसी का इ पर्सन सेवा माध्यम से आनलाइन किया जाना अनिवार्य हैं।
बंदियों से परिजनों के मुलाकात के लिए परिजनों का रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एवं ई मेल के माध्यम से एक निश्चित समय सीमा की जानकारी दी जायेगी कारा से दी जायेगी। इससे कारा गेट पर आनावश्यक भीड़ व विधि व्यवस्था की समस्या नहीं होगी। बंदियों से परिजनों की आनलाइन मुलाकात के साथ साथ भौतिक मुलाकात की व्यवस्था अलग आदेश तक प्रत्येक कार्य दिवस को.
पूर्वाहन आठ से 12 बजे तक निर्धारित किया गया हैं। परिजनों को मास्क लगाकर ही जेल में बंदियों से मिलने आना हैं। 9507004003 मु. शहवाज अली व 8509825206 विक्रम कुमार को फोन कर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। अन्यथा उसे बंदियों से मिलने नहीं दिया जायेगा।