


नारायणपुर के भ्रमरपुर गांव में सत्यभामा योग प्राकृतिक चिकित्सा एक्यूप्रेशर सेंटर व कैव्लय धाम लुनावाला भोपाल के संयुक्त तत्वावधान में 15 वां योग कार्यक्रम आयोजित किया गया. जानकारी देते हुए संस्था के डा सुबोध कुमार मिश्र ने बताया की 182 दिनों का योग जागरूकता कार्यक्रम के तहत 15 वां दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें योग को व्यापक रूप से लोगों के दैनिक जीवन में शामिल करने की आवश्यकता है.मौके पर डा हिमांशु मोहन मिश्र, रीता मिश्र, अमरेश झा, कमलेश कुमार, कुमारी नीतू,डॉ सुभाष कुमार विद्यार्थी आदि मौजूद थे.

