


नवगछिया : बिहपुर प्रखंड अंतर्गत झंडापुर थानाक्षेत्र से 15 वर्षीय किशोरी के अपहरण होने का मामला सामने आया है. अपहृत नाबालिग किशोरी के पिता ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराया है. वहीं भवानीपुर थानाक्षेत्र नवालिग सहित दो को नामजद किया गया. आवेदन में आरोप लगाया है कि मंगलवार की देर रात में तीनों नामजदों ने साथ मिलकर मेरी नाबालिग पुत्री को लेकर फरार हो गया. अपहृता के पिता ने पुलिस को बताया है कि कुछ दिन पूर्व ही नामजद ने उसे धमकी दिया था कि उसकी पुत्री का अपहरण कर लेगें. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है.
