


नवगछिया – 16 जून को वामपंथी दलों के नागरिक मार्च और जिला मुख्यालय में वहिप के पूर्व घोषित धरना प्रदर्शन के मद्देनजर नवगछिया में छः जगहों पर दंडाधिकारियों और की प्रतिनियुक्ति की गयी है. नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी यतेंद्र कुमार पाल के निर्देश पर तेतरी जीरो माइल, रैलवे स्टेशन, मकंदपुर चौक, अनुमंडल मुख्यालय, बस स्टैंड, वैशाली हॉटल चौक पर दंडाधिकारियों और की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
