


बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ के आह्वान पर हड़ताल के 16वें दिन आशा कार्यकर्ताओं ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालपुर में गुरुवार से आंदोलन तेज करते हुए घेरा डाल दिया है. आशा कार्यकर्ता आशा वर्मा, नीलिमा कुमारी, रूपा कुमारी, रिंकू कुमारी, रत्ना कुमारी, संगीता देवी, सीता देवी ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार लगातार परिसर में 24 घंटे धरना प्रदर्शन किया जा रहा है.
