


नवगछिया थाना की पुलिस ने अवैध लॉटरी के टिकट के साथ आरोपित को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित नवगछिया थाना के नोनियापट्टी निवासी दीपक कुमार साह है. इस संबंध में नवगछिया के पुलिस अधीक्षक पूरण कुमार झा ने जानकारी देते हुए बताया कि नवगछिया थाना की गश्ती टीम को सूचना मिली कि गौशाला से नोनियापट्टी जाने वाली मुख्य सड़क स्थित खुशी ऑटोमाेबाइल के पास एक व्यक्ति लॉटरी का टिकट को अवैध रूप से बेच रहा है. उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए नवगछिया थाना की गश्ती टीम खुशी ऑटोमोबाइल के पास पहुंची तो पुलिस वाहन को देखकर आरोपित भागने लगा. जिसे बल के सहयोग से पकड़ लिया गया. तत्पश्चात पकड़़ाएं व्यक्ति की तलाशी लिया तो 1680 लॉटरी का टिकट बरामद हुआ. इस संबंध में नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई. पुलिस ने आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

