बाहर के कलाकार के साथ-साथ क्षेत्रीय कलाकार भी देंगे अपनी प्रस्तुति, लगाए जाएंगे दर्जनों स्टॉल
भागलपुर के समीक्षा भवन में आज विक्रमशिला महोत्सव को लेकर एक बैठक रखी गई यह बैठक जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में की गई, गौरतलब हो कि विक्रमशिला महोत्सव आगामी 17 और 18 मार्च को दो दिवसीय महोत्सव का आयोजन अंतिम चक विक्रमशिला खुदाई स्थल पर किया जा रहा है, आज के इस बैठक में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के अलावे पीरपैंती विधायक ललन पासवान व कई विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे,
जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया आगामी सत्र और 18 मार्च को होने वाले विक्रमशिला महोत्सव कोरोनावायरस दो साल बाद आयोजित की जा रही है और उम्मीद है यह कार्यक्रम काफी खुशनुमा माहौल में सफल कराया जाएगा वहीं उन्होंने कहा जिला स्तर पर एवं अनुमंडल स्थल पर पदाधिकारियों की बैठक की जा रही है जल्द इस कार्यक्रम का रूट मैप तैयार होगा वही विधायक ललन पासवान ने कहा यह कार्यक्रम विक्रमशिला खुदाई अस्थल अंतरिक्ष में आयोजित की जा रही है इस कार्यक्रम में बाहर के कलाकारों के साथ-साथ क्षेत्रीय कलाकारों की भी प्रस्तुति होगी साथ ही साथ कई विभागों के दर्जनों स्टॉल लगाए जा रहे हैं।