

भागलपुर/ निभाष मोदी

कलाकारों ने मूर्ति को दिया अंतिम रूप , विधि विधान से पूजा को लेकर मनसा देवी मंदिर सज कर तैयार

भागलपुर, अपने अंगजनपद की बिहुला विषहरी मनासा पूजा अपने आप में विशेष स्थान रखता है ,कोरोना के चलते 2 साल से मंदिर का पट नहीं खुल पा रहा था, इस बार पूरे विधि विधान से पूजा भी हो रहा है और मेला का आयोजन किया जा रहा है।

भागलपुर नाथनगर के चंपानगर मनसा मंदिर मेला समिति के लोगों का कहना है की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है इस बार विधि विधान से पूजन भी होगा और मेला भी भव्य लगेगा वहीं प्रशासन भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम में लग गए हैं साथ ही मूर्तिकार कलाकारों ने मूर्ति में भी अपना अंतिम रूप दे दिया है। चंपानगर के मनसा देवी मंदिर में पूरे रंग रोगन के साथ रंगीन राशियों से भी सजाया गया है।

