


सहरसा।केंद्रीय शिक्षक पात्रता जांच परीक्षा शनिवार को जिला मुख्यालय के विभिन्न 18 केंद्रों पर आयोजित की गयी।परीक्षा कदाचार मुक्त माहौल में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। परीक्षा कॉर्डिनेटर रमेश कुमार सिंह ने बताया कि जिले के कुल 18 केंद्रों के लिए उन्हें कोऑर्डिनेटर बनाया गया है। परीक्षा के दोनों पालियों में नौ हजार परीक्षार्थी शामिल हुए हैं। वहीं रविवार को भी 18 केंद्रों पर परीक्षा होगी।शांतिपूर्ण परीक्षा संचालित की गयी है।परीक्षा के दौरान विभिन्न केंद्रों से कुल छह परीक्षार्थियों को आधार मैच नहीं होने एवं अन्य कारणों से डिटेन किया गया है।सभी से पूछती एवं वृहत जानकारी ली जा रही है। उन्होंने बताया कि जांच के बाद ही फर्जी या मुन्ना भाई कहा जा सकता है।उन्होंने बताया कि रविवार को भी सभी 18 केंद्रों पर नौ हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। दोनों दिन मिलाकर कुल 18 हजार परीक्षार्थियों के लिए केंद्र बनाया गया है।

