


भागलपुर : वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध शराब, आर्म्स, मादक पदार्थ आदि की बरामदगी हेतु सघन गश्ती एवं चोरी/छिनतई के हॉट स्पॉट पर छापेमारी अभियान में तातारपुर थाने की पुलिस टीम ने 180 बोतल प्रतिबंधित कप सिरप के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उर्दू बाजार स्थित अभिमन्यु कुमार सिंह के घर पर छापेमारी किया गया। जहां से 100 एमएल का 180 बोतल (कोडिन फॉस्फेट एवं ट्रीप्लोडिन) प्रतिबंधित कफ सिरप जब्त किया गया तथा उर्दू बाजार निवासी रघुनंदन प्रसाद के पुत्र अभिमन्यु कुमार सिंह को विधिवत गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभिमन्यु सिंह का करीब आधा दर्जन आपराधिक इतिहास भी तातारपुर थाने में दर्ज है। जिसमें रंगदारी, हत्या का प्रयास, सरकारी कार्य में बाधा, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, आर्म्स एक्ट जैसे मामले मुख्य है।
इस छापेमारी अभियान का नेतृत्व प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक सह थाना अध्यक्ष तातारपुर रीता कुमारी ने किया। साथ ही पुअनि शिव कुमार पासवान, पुअनि नईम अहमद, पुअनि ललन प्रसाद सिंह, सिपाही जीतलाल यादव, आदित्य कुमार एवं रौशनी कुमारी का सहयोग सराहनीय रहा।

