- अभी रुद्रप्रयाग में है गौरव
नवगछिया के सतसंग रोड निवासी गौरव भारद्वाज ने 1898 किलोमीटर की यात्रा कर साइकिल से केदारनाथ धाम पहुंचने का प्रण लिया है. गौरव ने पिछले माह 24 जून से कोलकाता से यात्रा की शुरूआत की है. शनिवार को वह रुद्रप्रयाग में था. वह लगातार अपने दोस्तों के बीच लाइव आ कर विभिन्न स्थानों की जानकारी भी दे रहा है. जानकारी मिली है कि गौरव साइकिल से ही वापस आएंगे. गौरव ने बताया कि देवाधिदेव महादेव में उसकी अटूट आस्था है. इसलिये उन्होंने यह प्रण लिया है. गौरव धार्मिक पृष्ठभूमि का रहा है. गौरव के दादा प्रकांड पंडित थे. गौरव ने कहा कि बचपन से ही उसे धार्मिक कार्यों में दिलचस्पी रही है.
दूरभाष पर गौरव भारद्वाज ने बताया कि वह 24 जून को ही साइकिल से निकला है 13वां दिन वह रुद्रप्रयाग ( उत्तराखंड ) पहुँचा हैं और अभी धर्मशाला में आराम कर रहा है प्रत्येक 2 दिन के बाद वह होटल में विश्राम करता है और पुनः वह साइकिल से निकल पड़ता है उसने कहा कि महादेव स्वयं उनके साथ हैं क्योंकि रास्ते में एक दो स्थान पर उन्हें थोड़ा भय हुआ लेकिन महादेव की कृपा से अभी तक की यात्रा बहुत अच्छी है वह जितनी ऊर्जा के साथ यात्रा प्रारंभ किए थे उससे कई गुना अधिक हो गया है उन्हें रास्ते में मुलाकात होने पर लोग उन्हें काफी धन्यवाद देते हैं काफी उत्साहवर्धन करते हैं सेल्फी खिंचवाते हैं सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं । गौरव भारद्वाज ने कहा कि वह लगातार अपने परिवार वालों के संपर्क में है प्रत्येक दिन वीडियो कॉल से भी घर वालों के साथ बातचीत होती है वह अपने मन में शिव से मिलने की इच्छा को लेकर कोलकाता से केदारनाथ के लिए निकला हैं । पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि उन्हें कई स्थानों पर रोका गया लेकिन उनके भक्ति और उनके श्रद्धा को देख कर पुलिस प्रशासन ने भी उन्हें आगे जाने की अनुमति दी है गौरव भारद्वाज ने बताया कि भगवान भोलेनाथ की इच्छा पर निर्भर करता है कि उनका यात्रा कब संपन्न होगा लेकिन उन्हें अंदाजा है कि वह मंगलवार को केदारनाथ पहुंच जाएंगे बताते चलें कि नवगछिया सहित आसपास के क्षेत्र में सोशल मीडिया पर गौरव भारद्वाज की वीडियो और उनकी बातें काफी चर्चा में है क्योंकि वे अकेले 1898 किलोमीटर की भक्ति यात्रा साइकिल से कर रहे हैं और वापसी भी साइकिल से ही आयेंगें ।