नवगछिया : रंगरा ओपी के मुरली निवासी ब्रजेश कुमार सिंह की पत्नी सुषमा देवी दोनों बच्चों को लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई. इस संबंध में ब्रजेश कुमार सिंह ने रंगरा ओपी में प्राथमिकी दर्ज करवाई है. ब्रजेश ने पुलिस को बताया है कि तीन दिन पहले का मामला है. मंगलवार की सुबह दोनों बच्चों को खाना खिलाकर स्कूल भेज दिया. हमें भी काम पर भेज दिया. पत्नी घर में आधार बनाने की बात कहकर स्कूल से बच्चों को लेकर फरार हो गई. वह अपने साथ किश्त के लिए रखा सात हजार रूपये, जेवर व सर्टिफिकेट लेकर गई है. बताया है कि उसकी पत्नी पटना के प्रभाष कुमार के साथ मोबाइल पर बात करती थी. यह भी स्वीकार किया है कि एक बार बात करते हुए पकड़ लिया था तो पत्नी के साथ मारपीट भी की थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.