नवगछिया के एसडीपीओ ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी
नवगछिया। एसडीपीओ ओमप्रकाश ने शनिवार को अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर बताया कि 6 जून को नवगछिया थाना को सूचना मिली थी कि खैरपुर बाजार कदवा निवासी व्यवसायी अमित कुमार (पिता अर्जुन प्रसाद साह) ने एक्सिस बैंक नवगछिया से 2 लाख 55 हजार रुपये की निकासी की थी। उन्होंने यह राशि अपनी बाइक की डिक्की में रखकर नवगछिया थाना अंतर्गत स्मार्ट पॉइंट दुकान के बाहर बाइक लगाकर दुकान में प्रवेश किया। जब वह वापस लौटे तो बाइक की डिक्की टूटी हुई पाई गई और नकद राशि गायब थी।
इस संबंध में नवगछिया थाना कांड संख्या 181/24 दर्ज किया गया। कांड की गंभीरता को देखते हुए नवगछिया एसपी पुरन कुमार झा ने एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया। इस टीम में नवगछिया थानाध्यक्ष पुनि रविशंकर सिंह, पुअनि संतोष कुमार शर्मा, और सशस्त्र बल शामिल थे।
गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया और अभियुक्त की पहचान की। कोढ़ा थाना कटिहार के सहयोग से कटिहार जिला के कोढ़ा थाना क्षेत्र के नयाटोला जुरावगंज निवासी आकाश कुमार यादव (पिता मुरली यादव) को गिरफ्तार किया गया। चोरी की गई 2 लाख 55 हजार रुपये में से 2 लाख 40 हजार रुपये बरामद कर लिए गए हैं।
अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।