भागलपुर : विशेष केंद्रीय कारा में बंद दो और सजायाफ्ता वृद्ध कैदी की कोरोना से मौत हो गई। मरने वाले लाल किशुन गोप (80) नालंदा और मु. मकसूद (95) वैशाली जिला के देसरी थानांतर्गत मठहोई गांव के रहने वाले थे। तबीयत बिगडऩे पर जेल प्रशासन ने दोनों को 12 जुलाई को जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (जेएलएनएमसीएच) में भर्ती कराया था। इनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। पुलिस के मुताबिक दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। इसके पहले भी दो कैदियों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
जेल अधीक्षक संजय कुमार चौधरी ने बताया कि लाल किशुन गोप को नालंदा और मकसूद को वैशाली से भागलपुर जेल में स्थानांतरित किया गया था। दोनों की मृत्यु की पुष्टि करते हुए कहा कि अब तक उन्हें इनकी कोरोना जांच रिपोर्ट नहीं मिली है। दोनों के स्वजनों को सूचना दे दी गई है।
एक सप्ताह में इस जेल में बंद चार कैदियों की मौत हो चुकी है। इसके पूर्व विचाराधीन कैदी सुल्तानगंज के रूपेश मंडल (32) की सोमवार को इलाज के दौरान जेएलएनएमसीएच में मौत हो गई थी। बुधवार को चंद्रशेखर सिंह (71) की मौत इलाज के दौरान ही जेएलएनएमसीएच में हुई थी। चंद्रशेखर को पांच साल पूर्व शेखपुरा जेल से भागलपुर जेल में स्थानांतरित किया गया था। कोरोना जांच में दोनों कैदी पॉजिटिव पाए गए थे। इधर, चार कैदियों की कोरोना से मौत होने पर जेल में बंद कैदियों व सुरक्षा कर्मियों में दहशत है।