5
(2)

शिक्षकों पर आरोप-प्रत्यारोप एवं आपसी वर्चस्व को लेकर विद्यालय का माहौल गर्म

बसंत कुमार चौधरी

नवगछिया : भागलपुर जिलांतर्गत नारायणपुर प्रखंड के +2 शिवधारी सुकदेव उच्च विद्यालय मौजमा गनौल में शिक्षकों के बीच गुटबाजी एवं गंदे राजनीति शिक्षा व्यवस्था को नुकसान पहुंचा रही है, जिससे सैकड़ों छात्रों की शिक्षा प्रभावित हो रही है और विद्यालय का माहौल खराब हो रहा है। विद्यालय के शिक्षक एक दूसरे पर घृणित व बेहद शर्मनाक आरोप लगा रहे हैं, जिससे न केवल शिक्षिकाओं बल्कि विद्यालय के छात्राओं को भी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है। वही विद्यालय के इस दूषित माहौल को लेकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक चुप्पी साधे हुए हैं। शिक्षकों के बीच आरोप-प्रत्यारोप के अलावे आपसी वर्चस्व को लेकर शिक्षक आपस मे विवाद, गाली-गलौज व लड़ाई झगड़ा करते हैं, विद्यालय शिक्षा का मंदिर नही बल्कि अखाड़ा बना हुआ है। यही सब कारण है कि यह विद्यालय अक्सर चर्चा में रहता है। इस बार नया मामला विद्यालय के टीआरई 2 बीपीएससी शिक्षक के नाम से एक प्रेम पत्र सोशल साइट पर वायरल होने से जुड़ा है।

मिली जानकारी के अनुसार टीआरई 2 बीपीएससी शिक्षक टोनु कुमार के नाम से एक प्रेम पत्र सोशल साइट पर वायरल हुआ है। जो विद्यालय के किसी छात्रा के नाम से लिखकर वायरल करने की बात चर्चा में है। बताया जा रहा है कि इससे पूर्व यह पत्र विद्यालय परिसर में प्रिंस नाम के एक छात्र के द्वारा संगीत शिक्षक चेतन परदेसी को दिया गया। जिसके बाद यह पत्र सोशल साइट पर वायरल हो गया। हालांकि वायरल पत्र की पुष्टि सन्मार्ग अखबार नही करती है, परंतु उक्त पत्र को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है। जितनी मुह उतनी बातें कही जा रही है। पत्र में बीपीएससी शिक्षक टोनु कुमार के नाम के साथ प्रेम वार्ता का उल्लेख किया गया है। उक्त पत्र को लेकर यह भी कहा जा रहा है कि शिक्षक टोनु कुमार को बदनाम करने की मंशा से विद्यालय के ही चार शिक्षकों के द्वारा यह पत्र किसी छात्र से लिखवा कर सोशल साइट पर वायरल कर दिया गया है, जो जांच का विषय है। जब पत्रकार ने विद्यालय पहुंचकर पत्र के बारे में छानबीन की तो पता चला कि उक्त पत्र विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिका व छात्रों के मोबाइल में उपलब्ध है। हालांकि विद्यालय के एचएम सहित शिक्षकों द्वारा पत्र के बारे में कुछ भी बताने से परहेज करते दिखे। विद्यालय के एचएम राजीव नयन ने बताया कि वायरल पत्र के बारे में उन्हें जानकारी मिली है लेकिन पत्र मुझे नही मिला है इसलिए हम इस विषय मे कुछ भी बताने में असमर्थ हैं, जबकि शिक्षकों का कहना है कि पत्र के बारे में एचएम को जानकारी दिया गया था।

विद्यालय में कार्यरत शिक्षक आसपास के क्षेत्र के निवासी होने के कारण करते हैं माहौल खराब

शिक्षक करते हैं जातिवाद, फैलाते हैं अश्लीलता, आपस मे करते हैं गाली-गलौज

अविभावक एवं ग्रामीणों ने विवादित शिक्षकों को अन्यत्र तबादला कराने की मांग प्रशासन से की

बता दें कि +2 शिवधारी सुकदेव उच्च विद्यालय मौजमा गनौल में 09 से 12वीं कक्षा तक कि पढाई होती है। विद्यालय में कुल 587 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं। वही 15 शिक्षक व 07 शिक्षिका विद्यालय में कार्यरत हैं। बताया जा रहा है कि इस विद्यालय में अधिकांश शिक्षक नारायणपुर व आसपास के क्षेत्र के ही निवासी हैं, जो विद्यालय में मनमानी व अनियमित्ता फैलाकर माहौल खराब करते हैं। विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों में गुटबाजी चलती है। शिक्षक जातिवाद करते हैं, छात्रों में अश्लीलता फैलाते हैं। आपस मे गाली-गलौज करते हैं। शिक्षकों की गुटबाजी के कारण शिक्षक आपस में सहयोग नहीं कर पाते हैं, जिससे शिक्षण की गुणवत्ता प्रभावित होती है। गुटबाजी के कारण छात्रों को सही ढंग से शिक्षा नहीं मिल पाती है, जिससे उनका विकास प्रभावित होता है साथ ही विद्यालय का माहौल खराब हो जाता है, जिससे अच्छे शिक्षक और छात्र दोनों ही परेशान होते हैं। गुटबाजी के कारण विद्यालय का कामकाज भी प्रभावित होता है, जिससे विद्यालय के विकास में बाधा आती है। इसके समाधान के लिए शिक्षक संघों को मजबूत करके शिक्षकों के बीच एकता और सहयोग को बढ़ावा देना चाहिए। विद्यालय प्रशासन को शिक्षकों के बीच गुटबाजी को रोकने के लिए सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।
शिक्षकों को प्रशिक्षित करके उन्हें बेहतर शिक्षण विधियों और सहयोगपूर्ण कार्य करने के बारे में जानकारी देनी चाहिए। विद्यालय में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करनी चाहिए ताकि गुटबाजी को रोका जा सके। मौजमा गनौल और नवटोलिया के ग्रामीणों ने विद्यालय में कार्यरत विवादित शिक्षकों का अन्यत्र स्थानांतरण एवं तबादला कराने की मांग जिला प्रशासन से की है।

वायरल प्रेम पत्र को लेकर चाइल्ड लाइन पर किया शिकायत

भवानीपुर पुलिस विद्यालय पहुंच कर मामले की जांच की

विद्यालय के शिक्षक के नाम सोशल साइट पर वायरल उक्त पत्र को लेकर अविभावकों ने चाइल्ड हेल्प लाइन पर शिकायत दर्ज कराया है। जिसमें विद्यालय के संगीत शिक्षक चेतन परदेसी, राम लड्डू गोपाल, विज्ञान के शिक्षक धनंजय कुमार झा और मनोज कुमार बेहद ही गंभीर और शर्मनाक आरोप लगाया है। वही सूचना मिलते ही भवानीपुर थाना पुलिस दलबल के साथ विद्यालय पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल की। एचएम व अन्य सभी शिक्षकों से भी पुछताछ की गई। इस बारे में भवानीपुर थानाध्यक्ष पुनि महेश कुमार ने बताया कि चाइल्ड हेल्प लाइन पर शिकायत के बाद जानकारी मिलने पर विद्यालय पहुंचकर जांच की गई। चाइल्ड हेल्प लाइन की टीम इस मामले की जांच करने आएंगे औऱ सत्यता सामने आने के बाद अग्रतर कार्यवाई की जाएगी।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 2

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: