


नवगछिया। ख़रीक थाना पुलिस ने सोमवार को गस्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरहर रेलवे गुमटी के समीप छापेमारी कर प्लास्टिक के बोरी में देशी शराब लेकर बिक्री करने जा रहे एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया गया। ख़रीक थानाध्यक्ष नरेश कुमार ने बताया कि 2.750 लीटर देशी शराब बरामद हुई है। मौके से भाग रहे शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में खरीक थाना कांड संख्या 300/24 बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत कांड दर्ज कर गिरफ्तार गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

