


ढोलबज्जा: बांका के बौंसी थाना क्षेत्र अंतर्गत सांझोतरी समीप, मंगलवार को पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष राज किशोर सिंह ने बताया कि- चेकिंग के दौरान झारखंड की ओर से आ रहे दो बाइक सवारों की तलाशी ली गई तो, दोनों बाइक सवार के पास से 10-10 बोतल विदेशी शराब बरामद हुआ है.

गिरफ्तार दोनों तस्कर ढोलबज्जा थाना क्षेत्र अंतर्गत बिरन भगत के बेटे अंकित कुमार गुप्ता व श्यामल स्वर्णकार के बेटे शुभम कुमार स्वर्णकार है. वहीं एक और तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए.

गिरफ्तार दोनों तस्करों की एक अपाचे व पल्सर मोटरसाईकिल को भी जप्त कर लिया गया है. दोनों तस्करों को उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया.
