


नवगछिया : बिहपुर एलटीएफ प्रभारी हरिशंकर कश्यप एवं खरीक पुलिस ने संयुक्त रूप से छापामारी कर थाना क्षेत्र के सुंगठिया निवासी मिथुन कुमार को 20 लीटर देशी शराब एवं उपकरण के साथ गिरफ्तार कर लिया.पुलिस को सूचना मिली कि मिथुन के घर में भारी मात्रा में शराब बनाई जा रही है सूचना मिलते ही एलटीएफ प्रभारी हरिशंकर कश्यप एवं खरीक थाना के पीएसआई अमित कुमार पुलिस टीम के साथ सुंगठिया गाँव पहुँच घर में संचालित भट्टी को ध्वस्त कर दिया एवं 20 लीटर देशी शराब, गैस चूल्हा, हंडी, दो प्लास्टिक का ड्रामा समेत शराब बनाने वाली अन्य उपकरण बरामद कर लिया. इस संदर्भ में मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

