


नवगछिया | जनता दल यूनाइटेड बिहार का सांगठनिक चुनाव प्रदेश भर में चल रहा है। नवगछिया संगठन के मुख्य प्रवक्ता रवि कुमार ने बताया कि नवगछिया नगर और पांच प्रखंड में अध्यक्ष निर्विरोध चुने गये हैं। वहीं नवगछिया और बिहपुर प्रखंड में चुनाव रद्द कर दिया गया जिसका फैसला प्रदेश निर्वाचन पदाधिकारी करेंगे। जदयू जिलाध्यक्ष के चुनाव में सभी प्रखंड से अध्यक्ष समेत 15-15 डेलीगेट्स चुने गए हैं जो जिलाध्यक्ष के चुनाव में मतदान करेंगें। जिला निर्वाचन पदाधिकारी के अनुसार 20 नवंबर को गोपाल गौशाला, नवगछिया में सुबह 10 बजे से नामांकन की प्रकिया प्रारंभ होगी। तत्पश्चात मतपत्रों की जांच होगी और अभ्यर्थियों को नामांकन वापसी का अंतिम मौका भी दिया जाएगा। मत विभाजन की स्थिति में दोपहर 1 बजे से चुनाव होगा।
