खगड़ा का आयुर्वेदिक अस्पताल कभी दर्जनों गांव की सेवा में तत्पर था वही आज जीर्णोद्धार के लिए सरकार और प्रशासन की बाट जोह रहा
भागलपुर/निभाष मोदी
भागलपुर। नवगछिया के खगड़ा में अवस्थित श्री वैकुंठ दातव्य आयुर्वेदिक चिकित्सालय तकरीबन 20 वर्षों से बंद पड़ा है, अस्पताल भवन परिसर, चारदीवारी जर्जर अवस्था में है ना तो डॉक्टर है ना ही दवाइयां ।बताते चलें कि यह आयुर्वेदिक अस्पताल खगड़ा ही नहीं इसके आसपास के कई गांव के लोगों की चिकित्सा हुआ करती थी परंतु आज सरकार और प्रशासन की बाट जोह रहा है।
उसी बाबत खगड़ा गांव के दर्जनों लोग आज जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के कार्यालय पहुंचकर अस्पताल के जीर्णोद्धार को लेकर आवेदन दिया, वहीं जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने आश्वासन दिलाया है कि इस मामले को जल्द से जल्द देखा जाएगा और इस पर अमल किया जाएगा ,इस काम के लिए एडीएम को आवेदन फॉरवर्ड कर दिया जा चुका है ,
वहीं उन्होंने कहा यह काम एडीएम के तहत होगा, एक करोड़ से कम बजट का काम जिला परिषद करा सकती है उस पर विचार किया जा रहा है ।वही आवेदन देने आए ग्रामीणों का कहना है जल्द से जल्द यह आयुर्वेदिक अस्पताल शुरू हो जिससे आसपास के लोगों को फायदा मिल सके। ग्रामीणों में संजीव कुमार सिंह अंजनी कुमार के अलावे दर्जनों ग्रामीण शामिल थे।