5
(1)

भागलपुर/निभाष मोदी

भागलपुर विधायक अजित शर्मा आज एमपी एमएल कोर्ट में उपस्थित हुए । दरअसल आपको बता दें कि इनके ऊपर आचार संहिता के उल्लंघन का मामला 2009 में दर्ज किया गया था । पीरपैंती थाने में मामला दर्ज हुआ था । ये विधानसभा चुनाव में बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे । आचार संहिता मामले में पुल पर केस दर्ज हुआ था, इसी बाबत भागलपुर विधायक अजित शर्मा आज एमपी एमएल कोर्ट में उपस्थित हुए । दरअसल आपको बता दें कि इनके ऊपर आचार संहिता के उल्लंघन का मामला 2009 में ही दर्ज किया गया था ।

यह मामला पीरपैंती थाने में मामला दर्ज हुआ था । ये विधानसभा चुनाव में बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे । उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान कोई भी वर्कर पोस्टर लगा देता है तो आपके ऊपर ही केश दर्ज किया जाता है । इसमें प्रत्याशी की भूमिका होती नही है । इसलिए साक्ष्य के अभाव में मुझे बरी कर दिया गया । जब आप चुनाव लड़ोगे तो ऐसे केश दर्ज होते ही है वर्कर पोस्टर लगा देता है तो आपके ऊपर ही केश दर्ज किया जाता है । इसमें प्रत्याशी की भूमिका होती नही है । इसलिए साक्ष्य के अभाव में मुझे बरी कर दिया गया । जब आप चुनाव लड़ोगे तो ऐसे केश दर्ज होते ही है।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: