भागलपुर/ निभाष मोदी
कोर्ट के आदेश पर सीबीआई 8 दिनों से कर रही थी पूछताछ, मेडिकल के लिए लाया गया था सदर अस्पताल
भागलपुर के सबसे बड़े सृजन घोटाले में कई लोगों को सजा दी जा चुकी है, कई लोगों को सजा के बिंदुओं पर रखा गया है उसी बाबत आज भागलपुर के सृजन घोटाला मामले में सीबीआई की दबिश फिर से चालू हो गई है। कॉपरेटिव बैंक के अधिकारी अशोक कुमार अशोक को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है
। उन्हें आज सदर अस्पताल में मेडिकल के लिए लाया गया था ।कोर्ट के आदेश पर सीबीआई 8 दिनों से छानबीन कर रही थी, बताते चलें कि 900 करोड़ रुपए का सृजन घोटाला 2017 में उजागर हुआ था तब से लेकर आज तक कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है साथ ही कई लोगों के अवैध संपत्ति को सरकार ने जप्त भी किया। इसी बाबत आज बांका के कॉपरेटिव बैंक के अधिकारी अशोक कुमार अशोक को भी सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है और मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया था।