Month: July 2020

नारायणपुर: छात्र राजद ने 15 छात्रों के शिप्ट में किया कोचिंग क्लास चलाने की मॉग GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नारायणपुर – छात्र राष्ट्रीय जनता दल पुलिस जिला नवगछिया के जिलाध्यक्ष हेमंत कुमार सिंह ने अप्रेल माह से लगातार लॉकडाउन व छात्रों के भविष्य को देखते हुए छात्र हित के लिए 15 छात्रों के शिप्ट में पढ़ाई जाने की मांग करते हुए डीएम भागलपुर को पत्र लिखकर कोचिंग क्लास चलाने की मॉ ग किया है.पेड पर छात्र-छात्राओं का लगभग 5 माह से पढ़ाई बंद के साथ प्राइवेट शिक्षक का घर में बैठे रहना का जिक्र करते हुए ऐसे शिक्षक के सामने आर्थिक संकट के साथ ही छात्रों के भविष्य को देखते हुए कहा है. वह पढ़ेंगे नहीं तो आगे परीक्षा कैसे उत्तीर्ण कर पाएंगे.इधर प्राइवेट शिक्षक भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं वहीं वे कोचिंग संचालन की अनुमति ना […]

नवगछिया: किशोरी के परिजनों से मिले भाकपा माले का प्रतिनिधिमंडल GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

तिनटंगा दियारा में किशोरी की गला काटकर जघन्य हत्या कांड के बाद आम लोगों के अलावे जनप्रतिनिधियों में भी काफी आक्रोश व्याप्त है. शुक्रवार को भाकपा माले का एक पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल किशोरी के पिता नरहरी मंडल से मिलने उनके झल्लू दास टोला स्थित घर पर पहुंचे और घटना के बारे में विस्तार से जानकारी ली. घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए भाकपा माले के जिला सचिव बिंदेश्वरी मंडल एवं मुकेश मुक्त ने घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को फांसी की सजा की मांग की है. मुकेश मुक्त ने कहा है कि अगर पिछले 11 जुलाई को प्राथमिकी दर्ज करने के बाद अगर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई होती तो इस तरह की घटना नहीं होती. वहीं […]

नवगछिया: मामला सिरकटी लाश मिलने का : प्रेमप्रसंग में की गयी थी किशोरी की हत्या GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

मामले में गांव के एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार मामले पर अभी भी रहस्य बरकरार नवगछिया : रंगरा के उसरहिया धार में मिले 13 वर्षीय युवती की सिरकटी लाश तीनटंगा दियारा के झल्लू दास टोला निवासी नरहरि मंडल की ही पुत्री एकता कुमारी है. पूर्व में इस मामले में दर्ज करायी गयी अपहरण के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गांव के ही कुतरू मंडल टोला निवासी युवक प्रमोद मंडल के पुत्र संतोष कुमार मंडल को गिरफ्तार कर लिया है. युवक से सघन पूछ ताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पूरे मामले में पुलिस की भूमिका गैरजिम्मेदाराना रहा है. पीड़ित परिवार का कहना है कि अगर पुलिस सक्रिय रहती तो आज एकता जिंदा रहती. […]

बिहपुर पीएचसी में 23 लोगों की कोरोना जांच में दो पॉजिटिव GS NEWS

कोरोनागोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

बिहपुर : शुक्रवार को बिहपुर पीएचसी में 23 लोगों की एंटीजन कीट से कोरोना की जांच किया गया । जिसमें दो पॉजीटिव मरीज मड़वा का 53 वर्षीय पुरुष एवं झंडापुर का 40 वर्षीय पुरुष शमिल हैं । यह जानकरी बीसीएम शमशाद आलम ने दिया.रंगरा में भी चार लोग पाये गये संक्रमितरंगरा : रंगरा प्रखंड में 4 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. डॉक्टर रंजन ने बताया कि संक्रमित लोगों में एक होमगार्ड, दूसरा कुरियर टीका कर्मी के अलावा दो ग्रामीण भी पॉजटिव पाये गये हैं. सबों को अस्पताल भेजने या फिर बांड भरवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. Barun Kumar Babul

नवगछिया में 19 रोगी कोरोना संक्रमित GS NEWS

कोरोनागोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

उपकारा के चार बंदी सहित 11 कोरोना पोजेटिव नवगछिया उपकारा के चार बंदी सहित कुल 11 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि शुक्रवार को कुल 62 लोगों की जांच की गई हैं. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में 50 लोगों की जांच अस्पताल के स्वास्थ्य टीम के द्वारा की गई है. जबकि नवगछिया उपकारा में उपकारा के चिकित्सक के निगरानी में स्वस्थ टीम के द्वारा 12 बंदी की जांच की गई. अनुमंडल अस्पताल में हुए जांच में सात लोग कोरोना पोजेटिव पाए गए. सात कोरोना पोजेटिव पाए गए लोगों में तीन नवगछिया शहीद टोला, एक बीएमपी के जवान एवं तीन अनुमंडल कर्मी के संपर्क में आए उनके परिजन […]

गोपालपुर: इस्माइलपुर प्रखंड मुख्यालय जाने वाली कई सडकों का संपर्क टूटा,जबकि गंगा व कोसी नदी के जलस्तर में कमी जारी GS NEWS

गंगागोपालपुरनवगछियाबाढ़बिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

गोपालपुर : गंगा व कोसी नदी के जलस्तर में पिछले तीन दिनों से मामली कमी देखी जा रही है.परन्तु इसके बावजूद इस्माइलपुर प्रखंड में बाढ विकराल होते जा रहा है तथा लोगों के सामने आवागमन की गंभीर स्थिति उत्पन्न हो रही है.इस्माइलपुर से लेकर जहान्वी चौक तक आधे -अधूरे तटबंध निर्माण के कारण ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा बनाई गई सडकों पक पानी बहने के कारण प्रखंड मुख्यालय सहित नवगछिया अनुमंडल जाने में प्रखंडवासियों को काफी परेशानी उठानी पड रही है. ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा सडकों को मोटरेबुल बनाने हेतु ईंट के टुकडों को डाला जा रहा है.परन्तु गंगा नदी के रौद्र रूप के सामने यह कितना कारगर होगा .यह तो आने वाले समय में पता चलेगा.इस्माइलपुर के युवा जिला पार्षद […]

नवगछिया: भाजपा नेताओं ने 255 विस्थापित के बीच किया सूखा राशन का वितरण GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया : बिहपुर विधानसभा अंतर्गत हरियो पंचायत के गोविंदपुर मुसहरी में कोसी नदी के कटाव बाढ़ से प्रभावित पीड़ित परिवारों के बीच जिला परिषद सदस्य सह भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कुमकुम देवी के निर्देशन में सूखा राशन का वितरण किया गया. शुक्रवार को राहत सामग्री का वितरण भाजपा जिला अध्यक्ष विनोद मंडल के नेतृत्व में पार्टी के नेताओं ने किया. इस दौरान भाजपा नेताओ ने 255 पीड़ित के बीच राहत का वितरण किया गया. इस दौरान बांध पर रह रहे विस्थापित परिवारों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया. पीड़ित परिवारों ने कहा कि सबसे ज्यादा शौचालय एवं पेयजल की समस्या है. चापाकल नहीं रहने से शुद्ध पानी की समस्य है. दूर जाकर दूसरों के चापाकल से पानी लाना पड़ता है. […]

नवगछिया: एमएएम कॉलेज के संस्थापक की 14वीं पुण्यतिथि मनाई गई GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया के मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय के संस्थापक पूर्व राज्य मंत्री श्री मदन प्रसाद सिंह एवं संस्थापिका सह पूर्व प्रधानाचार्य डॉ अहल्या सिंह की 14 वीं पुण्यतिथि शारीरिक दूरी का पालन करते हुए मनाई गई. महाविद्यालय में आयोजित पुण्यतिथि कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डॉ कुमारी सुदामा यादव कर रही थी. इस दौरान महाविद्यालय परिसर स्थित स्मारक में स्थापित प्रतिमा पर सभी शिक्षकों ने पुष्पांजलि अर्पित किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्या डॉ कुमारी सुदामा यादव ने कहा कि मदन बाबू एवं अहल्या जी ने जो नारी शिक्षा का अलख जलाया है वह दीपक की तरह प्रज्वलित हो रहा है. गंगा एवं कोसी नदी के बीच स्थित नवगछिया में अवस्थित यह महाविद्यालय खगड़िया से कटिहार के बीच का एक […]