Month: July 2020

नवगछिया: सात माह से अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रहे अग्नि पीड़ित को मिला 2022 का चेक GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

पूर्व में भी तीन बार दिया गया था चेक, इस बार भी मुकम्मल नहीं है चेक मामला रंगरा अंचल कार्यालय का नवगछिया – रंगरा अंचल कार्यालय से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. करीब 7 माह पहले मंदरौनी निवासी भगत निषाद के घर मे आग लग गयी थी. मुआवजे के लिए भगत निषाद लगातार अंचल कार्यालय का चक्कर लगाते रहे. उन्हें तीन बार चेक भी मिला गया लेकिन चेक मुकम्मल नहीं था. कभी उनके नाम में गड़बड़ी कर दी गई तो कभी टाइटल ठीक-ठाक नहीं डाला गया. अब जब चौथी बार भगत निषाद को चेक मिला है तो इस चेक पर चेक निर्गत की तिथि के जगह पर 27 जून 2022 अंकित कर दिया गया है. अग्नि पीड़ित श्री निषाद […]

नवगछिया: मंगलवार को होगा गोपालपुर विधानसभा में जदयू का वर्चुअल सम्मेलन GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

जदयू के विधानसभावार वर्चुअल सम्मेलन की शुरूआत 18 जुलाई से हो चुकी है. इसके लिए चार टीम प्रत्येक दिन अलग-अलग विधानसभा में अपने कार्यकर्ताओं को सम्मेलन के माध्यम से सरकार के कामकाज को जन जन तक पहुँचाने का टास्क दे रहे हैं। मीडिया सेल जिला संयोजक रवि कुमार ने बताया कि 28 जुलाई को दिन के 11 बजे गोपालपुर विधानसभा का वर्चुअल सम्मेलन होगा. सम्मेलन को बिहार सरकार के मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव , संजय कुमार झा, रमेश ॠषिदेव, लक्ष्मेश्वर राय, एमएलसी तनवीर अख्तर और प्रदेश प्रवक्ता सुहेली मेहता संबंधित करेंगे. सम्मेलन में ऑनलाइन लिंक के माध्यम से गोपालपुर विधानसभा के हजारों कार्यकर्ता शामिल होंगे. Barun Kumar Babul

JLNMCH : जूनियर के साथ सीनियर डॉक्टर कोरोना वार्ड में ड्यूटी करेंगे, तीनों पालियों होगी मॉनीटरिंग GS NEWS

कोरोनागोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

भागलपुर: सरकार की सख्ती से अब जेएलएनएमसीएच में कोरोना मरीजों का इलाज वरीय डॉक्टरों की देखरेख में किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव उमेश सिंह कुमावत ने तीसरी बार पत्र देकर वरीय डॉक्टरों को ड्यूटी देने का निर्देश दिया। इसके बाद मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि दो दिनों के अंदर रोस्टर ड्यूटी बनाकर दें, ड्यूटी चार्ट सरकार को भी भेजी जाएगी। तीनों पालियों में सहायक और सह प्राध्यापक की ड्यूटी लगाई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने कोरोना मरीजों का इलाज वरीय डॉक्टरों से करवाने के लिए मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य और अधीक्षक को पिछले तीन माह में दो बार पत्र दिया था। लेकिन हकीकत में इसे […]

भागलपुर में वाई-फाई के लिए 32 लाख रुपये खर्च किए, साल भर भी नहीं चला GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

भागलपुर: शहर में स्मार्ट सिटी की योजना से छह स्थानों पर 32 लाख रुपये खर्च कर वाई-फाई के टावर लगाए गए थे। इससे शहरवासियों को फ्री में वाई-फाई की सुविधा मिल रही थी। एक यूजर अपने मेल आइडी पर पांच सौ एमबी डाटा यूज कर सकते थे। लेकिन, शहरवासियों को यह सुविधा साल भर भी नहीं मिली। स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने वाई-फाई का इस्तेमाल नहीं होने का हवाला दिया था। इसके बाद 2018 में भागलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के सामने प्रस्ताव रखा। जिसमें बंद करने का निर्णय लिया गया। अब सवाल ये हैं कि जब वाई-फाई सेवा को बंद ही करना था तो लाखों रुपये खर्च करने की जरूरत क्या थी? इन स्थानों पर लगाए […]

नारायणपुर: बेरोजगार युवाओं के लिए स्टार्टअप योजना वरदान GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नारायणपुर – प्रखंड के आशाटोल, मनोहरपुर, रायपुर एवं पहाड़पुर में रविवार को जदयू के प्रदेश महासचिव सोनू कुमार शर्मा ने जदयू कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र भ्रमण के दौरान आम ग्रामीणों के बीच कोविड 19 कोरोना महामारी संक्रमण से बचाव को लेकर जागरूकता के दौरान सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्टार्टअप योजना के तहत युवा बेरोजगारों के लिए वरदान बताया साथ ही उन्होंने कहा कि युवा एवं युवती को आत्म निर्भर बनाने को लेकर बिहार सरकार संकल्पित है. से ज्यादा युवा स्टार्टअप योजना से जुड़कर अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो इसके लिए लोगों को क्षेत्र में जागरूक किया जा रहा है आगामी चुनाव में युवाओं की भूमिका अहम साबित होगी.इस योजना के तहत सरकार द्वार युवाओं को दस लाख का […]

गोपालपुर: कारगिल शहीद रतन सिंह बने युवाओं के प्रेरणा स्रोत GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

गोपालपुर थाना क्षेत्र के तिरासी निवासी स्व केदारनाथ सिंह व स्व स्नेहलता देवी के पुत्र कारगिल शहीद हवलदार रतन सिंह का जन्म 15 अप्रैल 1959 ई को हुआ था .28 फरवरी 79 को बिहार रेजिमेंट केन्द्र से बुनियादू प्रशिक्षण प्राप्त कर प्रथम बिहार रेजिमेंट में पदस्थापित किये गये थे. इस दौरान इन्हौंने सोमालिया(युनोसोम दो) में हिस्सा लिया व सराहनीय कार्य किया . अपनी सेवा के दौरीन मुख्यालय 42 पैदल बिग्रेड तथा 46 बंगाल बटालियन एनसीसी में पदस्थापित रहे.उनके जोश, साहस, हँसमुख स्वभाव, कार्यकुशलता के कायल सभी पदाधिकारी थे. 29 जून 1999 की मध्य रात्रि को ऑपरेशन विजय में कारगिल युद्ध के दौरान बटालिक प्रक्षेत्र में 16470 फीट की ऊँचाई पर स्थित जुबार टॉप नामक चौकी को प्राप्त करने के लिये […]

ढोलबज्जा: युवा जदयू ने कदवा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबाढ़बिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

ढोलबज्जा : रविवार को युवा जदयू जिलाध्यक्ष सोनू कुमार जायसवाल ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ कदवा के विभिन्न बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. जिस दौरान सोनू ने बताया कि- भूतनाथ स्थान के समीप टूटे कोसी बांध की मरम्मती में सिर्फ खानापूर्ति हुई थी. अगर बांध पर पहले से काम हुआ होता तो दर्जनों गांव में अभी बाढ़ का पानी नहीं घुस पाता. अधिकारियों द्वारा घोर लापरवाही हुई है. इस लापरवाही की वजह से कदवा दियारा के लगभग सभी गांव में बाढ़ का पानी आ चुका है. वहीं खैरपुर कदवा के महादलित टोला बेलसंडी भी चारों तरफ पानी से घिर कर टापूनुमा में तब्दील हो गए हैं. जहां जाने तक का रास्ता नहीं है. वहीं गोला टोला, पंचगछिया, लक्ष्मीनिया व […]