Month: July 2020

नवगछिया में गंगा के जलस्तर में 8 सेंटीमीटर की कमी, विभिन्न स्परों पर दवाब कायम GS NEWS

गंगागोपालपुरनवगछियाबाढ़बिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

गोपालपुर – पिछले 24 घंटे में गंगा नदी के जलस्तर में 8 सेंटीमीटर की कमी होने के कारण सोमवार की शाम को इस्माइलपुर -बिंद टोली में गंगा नदी 31.07 मीटर पर बह रही है.जलस्तर में कमी होने के बावजूद विभिन्न स्परों पर पानी का दवाब बना हुआ है.जल संसाधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल सभी स्पर पूरी तरह से सुरक्षित हैं और एहतियातन सभी स्परों पर बालू भरी बोरियों व बालू भरा जिओ बैग व बम्बो रोल रखा गया है. हालाँकि लगातार वर्षा होने के कारण निचले इलाकों में पानी पूरी तरह से फैल गया है.दियारा से पशुपालक अपने माल मवेशियों के साथ ऊँचे स्थानों पर आ गये हैं.कोसी नदी का पानी कलबलिया धार में सुकटिया बाजार के […]

नारायणपुर में आमने-सामने टक्कर में ट्रक चालक जख्मी,प्राथमिकी दर्ज GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के एन एच 31पर आमने सामने टक्कर में खगड़ियॉ जिले के चौथम थाना क्षेत्र अंतर्गत पटराहा निवासी ट्रक चालक मनोज मंडल जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों की सुचना पर पहुंची भवानीपुर पुलिस ने जख्मी चालक मनोज मंडल का प्राथमिक उपचार पीएचसी नारायणपुर में करवाया गया. पीएचसी के डाक्टर ने खतरे से बाहर बताया है.घटना को लेकर जख्मी चालक ने भवानीपुर ओपी में ट्रक संख्या बी आर 01जी 7650 के चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है.उक्त जानकारी थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने दिया. Barun Kumar Babul

नारायणपुर के बलाहा एवं आशाटोल में मारपीट, प्राथमिकी दर्ज GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के बलाहा एवं आशाटोल गॉव में दो पक्षों में मारपीट को लेकर भवानीपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज की गई है. आश्य् की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि मारपीट को लेकर आशाटोल निवासी शिरोमणि देवी ने गॉव के ही कपिलदेव शर्मा,बिवेक शर्मा,अखिलेश शर्मा के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. दुसरी और गालीगलौज व मारपीट को लेकर बलाहा निवासी कावित्री देवी ने गॉव के ही बमबम यादव,देवराज यादव,मंन्टु यादव,संजय यादव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है.दोनों मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. जॉचोपरांत कार्यवाही की जाएगी. Barun Kumar Babul

अब आईपीएस स्वप्ना जी मेश्राम के हाथों, नवगछिया पुलिस की कमान GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

आने के साथ किया कोरोना के विरूद्ध जंग का आह्वान जाम पर ठोस रणनीति के साथ काम करेंगी अपराध पर नियंत्रण एवं बेहतर विधि व्यवस्था हमारी पहली प्राथमिकता : एसपी नवगछिया पुलिस मुख्यालय में सोमवार को आईपीएस स्वप्ना जी मेश्राम ने नवगछिया पुलिस की कमान को संभाल लिया है. आने के साथ उन्होंने नवगछिया पुलिस जिले में कोरोना के विरूद्ध जंग का एलान करते हुए पहले पुलिसकर्मियों को इससे बचने की नसीहत दी फिर सघन मास्क चेकिंग और सख्ती से लॉक डाउन का पालन कराने का निर्देश पुलिसकर्मियों को दिया है. निर्देश के साथ ही पुलिस जिले में असर भी दिखने लगा है. आईपीएस स्वप्ना ने कहा कि भागलपुर जिला और नवगछिया पुलिस जिला की पुलिस के साथ बेहतर सामंजस्य […]

नवगछिया के इस्माइलपुर प्रखंड में राजद नेताओं ने ली कटाव पीड़ितों की सुध GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

कई लोगों का घर कटाव के मुहाने पर, सरकार युद्ध स्तर पर करे बचाव कार्य – जिलाध्यक्ष नवगछिया – सोमवार को राजद के जिलाध्यक्ष अलख निरंजन पासवान के नेतृत्व में राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं के एक दल ने इस्माइलपुर प्रखंड के पूर्वी भिट्ठा पंचायत में कटाव पीड़ितों की सुध ली और चल रहे कटाव का जायजा लिया. जायजा लेकर राजद के जिला अध्यक्ष अलख निरंजन पासवान ने कहा कि स्थिति काफी विकट है और सरकार इस पर कोई खास ध्यान नहीं दे रही है. जिससे पता चलता है कि सरकार को जनमानस की तनिक भी फिक्र नहीं है. निरीक्षण करने के बाद प्रतिनिधिमंडल ने एक मांग पत्र जारी करते हुए सरकार और प्रशासन से मांग किया है कि पंचायत के […]

नवगछिया में चलाया गया सघन मास्क चेकिंग अभियान GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया एसपी स्वप्ना जी मेश्रम के निर्देश पर सोमवार को नवगछिया में संघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. नवगछिया थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष हरिशंकर कश्यप के नेतृत्व में नवगछिया शहर सहित एनएच 31 पर वाहनों की जांच की गई. इस चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस पदाधिकारी ने मास्क के साथ साथ सुरक्षा जांच भी किया. नवगछिया प्रभारी थानाध्यक्ष हरिशंकर कश्यप ने कहा कि चेकिंग अभियान में कुल तीन हजार रुपये जुर्माना वसूला गया है. बिना मास्क पहने लोगों एवं बिना हेलमेट पहने लोगो से जुर्माना वसूल किया गया है. Barun Kumar Babul

सात करोड की लागत से बने पुल के पहुँच पथ में आई दरार GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

गोपालपुर – प्रखंड मुख्यालय इस्माइलपुर को नवगछिया अनुमंडल से सडक मार्ग से जोडने हेतु बिहार राज्य पुल निर्माण निगम द्वारा लगभग सात करोड रुपये की लागत से लक्ष्मीपुर के निकट पिछले वर्ष पुल के साथ संपर्क पथ की निर्माण हरदेव कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा किया गया था.परन्तु निर्माण के कुछ महीनों बाद ही संपर्क पथ में दोनों तरफ दरार आने से बाढ व बरसात के दौरान संपर्क पथ के बह जाने का भय ग्रामीणों को सताने लगा है. मुकेश सिमह,राजेश कुमार,विनोद कुमार ,नारायण यादव सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि इस पुल के बनने से इस्माइलपुर ही नहीं गोपालपुर व नवगछिया प्रखंड के दर्जनों गाँव के लोगों को बहुत सुविधा हो रही है.बताते चलें कि पूर्व में यहाँ लोहे का पुल […]

नवगछिया के रंगरा में बाढ के पूर्व तैयारी पूरी ,चार स्थानों पर सामुदायिक रसोई GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

गोपालपुर – गंगा व कोसी नदी की संभावित बाढ की तैयारी रंगरा प्रखंड में पूरी कर ली गई है.अंचलाधिकारी जितेन्द्र कुमार राम ने बताया कि चार स्थानों पर सामुदायिक रसोई बाढ के दौरान संचालित किये जायेंगे. कटरिया रेलवे स्टेशन स्थित सामुदायिक रसोई का प्रभार प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अजय कुमार को, प्राथमिक विद्यालय मदरौनी एनएच स्थित सामुदायिक रसोई का प्रभार प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी धीरज कुमार को, विनोवा उच्च विद्यालय, तिनटंगा दियारा स्थित सामुदायिक रसोई का प्रभार बीएओ विनोद कुमार को दिया गया है. सीडीपीओ को प्रखंड मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम का प्रभारी बनाया गया है. अंचलाधिकारी ने बताया कि 22 गोताखोरों व आठ पंजीकृत नाव बाढ प्रभावित क्षेत्रों में कार्यरत रहेंगी. Barun Kumar Babul