Month: July 2020

भागलपुर: सैंपल जांच कराने के लिए अस्‍पताल में मिल रहा सिर्फ डेट, पैरवी है तो जाइए GS NEWS

कोरोनागोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरस्मार्ट सिटीBarun Kumar Babul0

भागलपुर: शहर में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। इसके बावजूद जांच में तेजी नहीं आ रही है। कई संदिग्ध बिना जांच के ही घर लौट जा रहे हैं। इस कारण ऐसे लोगों के स्वजन भी कोरोना संदिग्ध हो जा रहे हैं। लोगों को जांच के नाम पर डेट मिल जा रहा है। बैंक कर्मी हो या रेल कर्मी या फिर सरकारी कर्मचारी उनकी जांच नहीं हो पा रही है। जिनकी जांच हो गई है, वे रिपोर्ट के लिए भटक रहे हैं। कई भाजपा नेता और कार्यकर्ता भी कोरोना पॉजिटिव हैं। पहले जांच उसी की हो रही है, जिनकी पैरवी है। आम लोगों को बिना जांच कराए ही लौटना पड़ रहा है। कहा जा रहा है कि प्रतिदिन 80 […]

बिहार: आइसोलेशन सेंटर में अब भोजन हुआ महंगा, टाइम फिक्स चाय-नाश्ते के लिए भी GS NEWS

कोरोनागोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरस्मार्ट सिटीBarun Kumar Babul0

बिहार में आईसोलेशन सेंटर में रहने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों के भोजन को लेकर पूर्व में निर्धारित राशि में 75 रुपये की बढ़ोतरी की गई और इसे प्रतिदिन प्रतिव्यक्ति 175 रुपये कर दिया गया है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के निर्देश पर विभाग के प्रधान सचिव उदय सिंह कुमावत ने संक्रमितों के भोजन मद की राशि में बढ़ोतरी करने का निर्देश जारी कर दिया। सभी जिलों के जिलाधिकारी व सिविल सर्जन को दिए गए निर्देश में कुमावत ने कहा कि 100 रुपये में मरीजों को गुणवत्तापूर्ण और पौष्टिक पथ्य (भोजन) देने में कठिनाई हो रही थी इसलिए इसे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। जानकारी के अनुसार अलग अलग सेंटरों पर समय पर कहना नही देने, बासी व खराब खाना […]

भागलपुर में सिस्टम भी सो गया, 72 घंटे से पड़ा है कोरोना वायरस से संक्रमित कैदी का शव GS NEWS

कोरोनागोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरस्मार्ट सिटीBarun Kumar Babul0

भागलपुर : जेएलएनएमसीएच स्थित इमरजेंसी कंट्रोल रूम के पास 72 घंटे से कोरोना पीड़ित एक कैदी का शव पड़ा हुआ है। अस्पताल के अनुसार शुक्रवार को ही कैदी की मौत हुई थी। शव को दाह संस्कार के लिए नहीं भेजा गया है। शव को प्लास्टिक में पैक नहीं किया गया है। खुले में पड़े डेड बॉडी होने से इमरजेंसी में संक्रमण फैलने की संभावना बढ़ गई है। हैरत की बात यह है कि शव के पास मरीज, चिकित्सक से लेकर अन्य कर्मचारी भी गुजरे हैं। लेकिन, अस्पताल प्रबंधन ने शव को हटाने के लिए किसी तरह का इंतजाम नहीं किया। नतीजतन, सभी लोग संक्रमण से काफी डरे सहमे हुए हैं। रविवार की रात अस्पताल कर्मियों ने बताया कि शुक्रवार को […]

नवगछिया अस्पताल के गार्ड सहित चार कोरोना पोजेटिव GS NEWS

कोरोनागोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया में रविवार को चार लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. कोरोना संक्रमित पाए गए लोगों में दो नवगछिया नयाटोला, एक अनुमंडल अस्पताल का प्राइवेट गार्ड एवं एक मुमताज मोहल्ला के है. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि चार लोगों की रिपोर्ट पोजेटिव आई है. जिन लोगों की रिपोर्ट पोजेटिव आई है उन लोगों का सेंपल 15 जुलाई को लिया गया था. स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा जिन लोगो की रिपोर्ट पोजेटिव आयी है उसे कोविड 19 सेंटर भागलपुर भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. Barun Kumar Babul

गंगा नदी खतरे के निशान के करीब, इस्माईलपुर पर गहराया बाढ़ का संकट GS NEWS

गंगागोपालपुरनवगछियाबाढ़बिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

कई गांव के करीब पहुचा बाढ़ का पानी, संभावित बाढ़ को लेकर घर के सामानों को सुरक्षित करने में जुटे लोग नवगछिया : गंगा नदी के बाढ़ का संकट नवगछिया के दर्जनों गांव पर मंडराने लगा है. गंगा नदी खतरे के निशान को छूने को बेताब हैं. नदी का जल स्तर जहां खतरे के निशान 31.60 मीटर से महज 45 सेंटीमीटर नीचे 31.15 मीटर पर बह रही है। हालांकि पिछले 24 घंटे में नदी के जल स्तर में महज तीन सेंटीमीटर की वृद्धि हुई है जिससे थोड़ी राहत है. नदी के जल स्तर में लगातार हो रही वृद्धि के कारण तटवर्ती इलाके के गांव के लोगो मे संभावित बाढ़ का भय व्याप्त हो गया है. बाढ़ कक भय सबसे अधिक […]

गंगा में डुबने से छात्र की मौत GS NEWS

गंगागोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नारायणपुर – प्रखंड के बैकंठपुर दुधैला पंचायत के बैकंठपुर गंगा दियारा में मुंशीपट्टी गंगापुर निवासी कालीचरण दास के 12 वर्षिय पुत्र रवि रंजन कुमार का गंगा नदी में डुबने से मौत होने का मामला प्रकाश में आया है.शिक्षक रविसुमन उर्फ अरुण मंडल ने बताया कि रविवार को लगभग 12 बजे परवल तोड़ने के लिए अपने परिजनों के साथ गंगा दियारा गया था.युवक मध्य विधालय कस्माबाद में आठवीं कक्षा का छात्र था.जो तीन भाई में सबसे बड़ा था. मुखिया अरविंद मंडल ने बताया कि ग्रामीण गोताखोर एवं नाविकों के सहारे शव को खोजने का प्रयास किया जा रहा है घटना को लेकर बिहपुर पुलिस एवं नारायणपुर सीओ को दुरभाष के माध्यम से घटना की जानकारी दी गई है. बिहपुर थानाध्यक्ष रंजीत […]

नवगछिया शहर में सड़क पर अचेत होकर गिरा युवक, घायल GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया बाजार के दुर्गा स्थान चौक पर रविवार को एक युवक एकाएक अचेत होकर गिर गया।युवक के सड़क पर गिरने के कारण उसका सर फट गया और खून निकलने लगा. एकाएक युवक के शहर की सड़क पर युवक के गिर जाने के बाद कोरोना संक्रमण के भय से कोई भी युवक को उठाकर इलाज के लिए नहीं ले जा रहा था. पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तो पुलिस भी मौके पर पहुचीं. लेकिन तब तक युवक के परिजन भी वहां पहुचे. इसके बाद परिजनों ने युवक को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है. इस दौरान करीब बीस मिनट तक सड़क पर ही युवक घायल अवस्था मे पड़ा रहा. नवगछिया थाना के […]