Month: July 2020

नवगछिया नवनिर्मित भाजपा कार्यालय से जिलाध्यक्ष ने सांगठनिक कार्य को किया प्रारंभ GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

भाजपा को यहां तक पहुंचाने में बुजुर्गों का रहा है योगदान नवगछिया की समस्याओं का होगा क्रमशः निदान नवगछिया के नवनिर्मित कार्यालय से सोमवार को भाजपा के जिलाध्यक्ष ने सांगठनिक कार्य की शुरुआत की. मालूम हो कि भाजपा का कार्यालय पूर्व में ही उद्घाटन हो गया था लेकिन अभी तक यहां पर संगठन का किसी प्रकार का कार्य नहीं हो रहा था. कोरोना को देखते हुए इस अवसर पर एक सादे समारोह का आयोजन किया गया था जिसमें काफी कम लोगों को शामिल किया गया था। सर्वप्रथम जिलाध्यक्ष को उनकी कुर्सी पर आसीन कराया गया फिर जिलाध्यक्ष ने सांगठनिक कार्य की शुरूआत की और इस क्रम में जिला संगठन का विस्तार भी किया गया. मौके पर जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल […]

जल -जीवन हरियाली अभियान के तहत पूर्व मुखिया ने जीविका से ₹20 लेकर किया पौधा वितरण GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

ढोलबज्जा: जल-जीवन हरियाली अभियान के तहत, खैरपुर कदवा पंचायत में जीविका के द्वारा किए जा रहे पौधे वितरण में अवैध रूप से पैसा वसूली करने का मामला प्रकाश में आया है. वहां के ग्रामीणों का आरोप है कि- खैरपुर कदवा पंचायत की भूत पूर्व मुखिया सरिता देवी ने जीविका समूह के प्रत्येक दीदियों से 20-20 रुपए लेकर पौधे का वितरण कर रहे हैं. जबकि जीविका के द्वारा आम, लीची, महोगनी व अन्य प्रकार के पौधा रोपण के लिए फ्री में दिया जा रहा है। वहीं पौधा वितरण के नाम पर अवैध वसूली करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने एकजुट होकर हंगामे भी किया है. हंगामे की सूचना मिलते ही जीविका के पंचायत बुक किपर राहुल कुमार ने मौके पर […]

कुर्सेला से भवानीपुर का युवक लापता, लावारिस हलात में एनएच 31 पर मिली बाइक GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया : रंगरा ओपी के भवानीपुर निवासी कुणाल आलोक उर्फ राजा 38 वर्ष पिछले दो दिनों से लापता हैं. युवक के दो दिनों से कोई जानकारी नहीं मिलने से युवक के परिजनों में किसी अनहोनी की घटना से चिंतित हैं. हालंकि जिस मोटरसाइकिल से युवक घर से निकला था उक्त मोटरसाइकिल को कुर्सेला पुलिस ने रविवार की देर रात कुर्सेला थाना क्षेत्र कुर्सेला पुल से आगे एनएच 31 के किनारे से लावारिस हालत में बरामद किया है। लावारिस हालत में गाड़ी बरामद होने एवं युवक के गायब होने से परिजनों की चिंता और भी बढ़ गई है. इस संदर्भ में लापता हुए युवक के पिता भवानीपुर निवासी प्रमोद मिश्रा ने कुर्सेला थाना में आवेदन देकर उसके सकुशल बरामदगी के लिए […]

गोपालपुर में बाढ पूर्व तैयारी पूरी,पाँच स्थानों पर चलेगा सामुदायिक रसोई GS NEWS

नवगछियाबाढ़बिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

गोपालपुर – संभावित बाढ में गोपालपुर प्रखंड में पाँच स्थानों पर बाढ पीडितों के लिये सामुदायिक रसोई संचालित करने की व्यवस्था पूरी कर ली गई है .मिली जानकारी के अनुसार मध्य विद्यालय आजाद नगर तिनटंगा करारी ,मध्य विद्यालय डिमाहा,मध्य विद्यालय तिरासी,सामुदायिक भवन ,दुर्गा मंदिर परिसर सैदपुर व मध्य विद्यालय डुमरिया में सामुदायिक रसोई चलाया जायेगा.सभी सामुदायिक रसोई के लिये अलग -अलग पर्यवेक्षक मनोनीत किये गये हैं तथा तीन पाली में कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। एसबीसी उच्च विद्यालय धरहरी में पशुपालक आपदा राहत शिविर संचालित किया जायेगा.इस शिविर के लिये हिलारियुश हेम्ब्रम प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक को प्रभारी पदाधिकारी बनाया गया है.महिपाल राजकीय उच्च बुनियादी विद्यालय तिनटंगा करारी,मध्य विद्यालय आजाद नगर तिनटंगा करारी,जगदंबा कन्या मध्य विद्यालय गोपालपुर ,मध्य विद्यालय डिमाहा,सामुदायिक […]

भावेश मंडल के परिजनों से मिले रंगरा प्रमुख GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

ढोलबज्जा: भगवानपुर गांव निवासी भविष मंडल (56) की आकस्मिक निधन हो जाने के बाद सोमवार को रंगरा प्रखंड प्रमुख मोती यादव ने शोकाकुल परिजन राकेश कुमार व भावेश के पुत्र एस सुशांत, शुभम कुमार व प्रशांत कुमार कन्हैया से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। मोती यादव ने कहा कि इस दुख की घड़ी में हम साथ हैं समाज से आज एक निर्भीक और ईमानदार व्यक्ति खो गया जिसकी कमी हमेशा दिलों में खलती रहेगी. मौके पर विनीत आनंद, विक्रम स्वर्णकार, दीपक राम, सोनू कुमार, संतोष गुप्ता, दीपक यादव व संतोष कुमार के साथ अन्य लोग उपस्थित थे। Barun Kumar Babul

रंगरा प्रखंड प्रमुख ने ढोलबज्जा में किया कृष्ण मंदिर का उद्धघाटन GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

ढोलबज्जा के कृष्ण नगर धोबिनियां में, सोमवार को रंगरा प्रखंड प्रमुख मोती यादव उर्फ संजीव यादव ने एक कृष्ण मंदिर का उद्धघाटन कर वहां जनसभा को संबोधित किया. सभा संबोधन के दौरान मोती यादव ने ढोलबज्जा को प्रखंड बनाने पर विस्तार से चर्चा करते हुए, वहां के लोगों की मांगों का समर्थन किया है। साथ हीं उपस्थित लोगों से कहा है कि- आगामी विस चुनाव में यदि लोगों ने अपना प्यार व समर्थन देकर मुझे विधानसभा भेजती है तो, ढोलबज्जा को किसी भी हाल में प्रखंड बनाऊंगा और गोपालपुर विधानसभा में चौमुखी विकास का कार्य करूंगा. मौके पर समाजसेवी विनीत आनंद, सोनू कुमार, सुदर्शन कुमार व संतोष कुमार के साथ अन्य युवा लोग उपस्थित थे। Barun Kumar Babul

दो पक्षों में मारपीट प्राथमिकी दर्ज GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के रायपुर गॉव में दो पक्षों में आपसी विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई मारपीट के दौरान रोड़े पत्थर के साथ लाठी डंडे बरसे. ग्रामीणों की सुचना पर पहुंचे भवानीपुर पुलिस के अनिल रविदास ने जख्मी विनोद शर्मा को इलाज के लिए पीएचसी नारायणपुर पहुंचाया। भवानीपुर ओपी के प्रभारी थानाध्यक्ष सुभाष यादव ने बताया कि घटना को लेकर जख्मी की पत्नी काजल देवी ने मारपीट को लेकर कुमोद शर्मा,अमरजीत कुमार,बिजली देवी के विरुद्ध प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है.घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान कर्ता पदाधिकारी छानबीन शुरू कर दी है। Barun Kumar Babul

परबत्ता धार में ग्रामीणों के सहयोग से बने बांध पर बढ़ा गंगा नदी का दबाव GS NEWS

गंगागोपालपुरनवगछियाबाढ़बिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया : गंगा नदी के जल स्तर में वृद्धि होने के साथ ही इस्माईलपुर प्रखंड के लोगो पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. गंगा नदी वर्तमान में खतरे के निशान 31.60 मीटर से एक मीटर नीचे 30.50 मीटर पर बह रही है. जल स्तर में हुई वृद्धि के बाद परबत्ता धार के पास इस्माईलपुर जिला परिषद सदस्य विपिन मंडल एवं ग्रामीणों के सहयोग से बाढ़ का पानी रोकने के लिए बनाए गए बांध पर नदी के पानी का काफी दबाव है. ग्रामीणों सहयोग से बनाए गए बांध के कारण ही इस्माईलपुर का दियारा इलाका बाढ़ से प्रभावित नहीं हुआ है। उक्त बांध के टूटने के साथ ही इस्माईलपुर प्रखंड का पूरा दियारा इलाका बाढ़ की चपेट में आ जाएगा. […]