Month: July 2020

भागलपुर के बाईपास टीओपी में विदाई समारोह आयोजित GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरस्मार्ट सिटीBarun Kumar Babul0

भागलपूर के बायपास टीओपी में आज विदाई सह स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। वहीं समारोह के दौरान पूर्व टीओपी प्रभारी सुनील झा को नवनियुक्त प्रभारी मिथलेश कुमार के अलावा थाना के सभी पुलिसकर्मियों और मुखिया अजय राय ने अंग वस्त्र और बुके देकर सम्मान पूर्वक विदा किया। जबकि मिथलेश कुमार का पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों ने बुके देकर स्वागत किया है। विदाई समारोह में सुनील झा ने भी सभी को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समारोह में मिला यह सम्मान और लोगों का प्यार वो सदैव याद रखेंगे। यहां आपको बता दें कि पिछले दिनों ही एसएसपी द्वारा सुनील झा को सबौर थाना, तिलकामांझी टीओपी प्रभारी मिथलेश कुमार को बायपास टीओपी में स्थांतरित करने का निर्देश जारी किया […]

राजद की बैठक में किया गया संगठन विस्तार GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

कोरोना की चिंता छोड़ कुर्सी की चिंता में लगी है सरकार – जिलाध्यक्ष छोटी परवत्ता में जिला राजद की बैठक संपन्न नवगछिया – इस्माइलपुर प्रखंड के छोटी परबत्ता गांव में मुखिया मनोज मंडल उर्फ महेश फौजी के आवासीय परिसर में राष्ट्रीय जनता दल की एक बैठक प्रखंड अध्यक्ष लड्डू दास की अध्यक्षता में आहूत की गई. बैठक का संचालन मनोज कुमार मंडल उर्फ महेश फौजी कर रहे थे. मौके पर राजद के जिलाध्यक्ष अलख निरंजन पासवान, अल्पसंख्यक सेल के जिलाध्यक्ष मोहम्मद मोहीउद्दीन, महिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अभिलाषा कुमारी, किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अरुण कुमार यादव आदि अन्य राजद नेता भी मौजूद थे. मौके पर संगठन विस्तारीकरण के तहत नव मनोनीत राजद के पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र दिया गया। जिनमें […]

गोपालपुर में मैजिक पर लदे 40 बोरा अरवा चावल जप्त , मैजिक मालिक पर मामला दर्ज GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

गोपालपुर – तिनटंगा करारी के ग्रामीणों द्वारा पिकअप से चालीस बोरा अरवा चावल को गोपालपुर थाना के निकट सैदपुर गाँव में पकड कर गोपालपुर पुलिस के हवाले कर दिया.गोपालपुर पुलिस ने मामले की जानकारी एडीएसओ को दी.एडीएसओ शशिकांत राम ततकाल गोपालपुर थाना पहुँचे व तिनटंगा करारी के ग्रामीणों से मामले की जानकारी ली। ग्रामीण बासुकी मंडल के लिखित आवेदन पर गोपालपुर थाना में अञात पीडीएस डीलर व मैजिक मालिक व ड्राइवर पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर तिनटंगा करारी के एक पीडीएस डीलर को चालीस बोरा अरवा चावल जिन्मेनामा पर दिया.थानाध्यक्ष श्रीकांत भारती ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है.वरीय अधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जायेगी। Barun Kumar Babul

लोकल भोकल को बढ़ावा देने के लिये भाजपा करेगी गांव मुहल्लों का दौड़ा – भाजपा जिलाध्यक्ष GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए कहा है किआत्मनिर्भर भारत पुनरुत्थान का पर्वगांव, गरीब, किसान, मजदूर, प्रवासी मजदूर, लघु, सूक्ष्म, मध्यम उद्योग कर्मी आदि के हित को ध्यान में रखते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आत्मनिर्भर भारत बनाने का संकल्प एक चुनौती के रूप में स्वीकार करते हुए प्रथम संदेश भोकल और लोकल पर बल दिया है। विनोद मंडल ने कहा कि कोरोना काल में प्रत्येक देशवासियों से स्वदेशी अपनाना चाहिये तभी भारतीय अर्थव्यवस्था और आत़मनिर्भर भारत बनाने में सहायक सिद्ध होगा. जिलाध्यक्ष ने कहा कि नवगछिया में भी लोकल भोकल कार्यक्रम के लिये भाजपा नेता आये दिन गांव मुहल्ले में जाएंगे. बाहर से आया कोई मजदूर बेरोजगार न रहे […]

प्रेमी संग अपहृत महिला गिरफ्तार GS NEWS

UncategorizedगोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर बाजार से मासूम बच्चे के साथ अपहृत महिला प्रेमी के साथ भवानीपुर पुलिस के अनिल रविदास ने गुप्त सुचना पर कटिहार के बसगाड़ा से बरामद किया है। कांड के अनुसंधान कर्ता अनिल रविदास अपहृत महिला के पति मधुरापुर निवासी राजा शर्मा ने कटिहार जिला बसगारा निवासी विकास शर्मा के विरुद्ध पत्नी को बहला फुसला कर अपहरण करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज की थी.थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि कानूनी कार्रवाई करते हुए विकास शर्मा को न्यायिक हिरासत में भेजा गया बरामद महिला का कोर्ट में बयान दर्ज कर मेडिकल जॉच करवाया जाएगा। Barun Kumar Babul

सर्प दंश से सात वर्षीय बच्ची की मौत GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया : परबत्ता थाना क्षेत्र के राघोपुर शंकर पुर निवासी चतुरी साह की पुत्री रितु कुमारी सात वर्ष की मौत सर्प दंश से हो गई है. परिजनों ने बताया कि वह तीन चार बच्चों के साथ खेल रही थी. इसी दौरान उसके पास जो शेम्पू था वज नीचे गिड़ गया जिसे उठाने के लिए वह चौकी से नीचे उतरी. जहां पर शेम्पू का पुड़िया गिरा था वहां पर एक बिल था जिसमें पहले से सांप बैठा हुआ था। शेम्पू उठाने के क्रम में सांप बिल से निकल कर बच्ची को दंश कर लिया. सर्प दंश के बाद उसे परिजनों ने इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बच्ची की मौत के […]

गंगा के जलस्तर में वृद्धि जारी GS NEWS

गंगागोपालपुरनवगछियाबाढ़बिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

चेतावनी के जलस्तर को छूने को बेताब गंगा नदी गोपालपुर – गंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि होने का सिलसिला लगातार जारी रहने के कारण गंगा नदी का जलस्तर चेतावनी स्तर को छूने को बेताब नजर आ रही है.जलस्तर में वृद्धि होने के कारण विभिन्न स्परों पर पानी का दवाब काफी बढ गया है.हालाँकि तटबंध व स्परों की सुरक्षा हेतु होमगार्ड के जवानों व रात्रि प्रहरी को जल संसाधन विभाग द्वारा तैनात कर दिया गया है। परन्तु जलस्तर में वृद्धि होने के कारण शांत गंगा नदी के जलप्रलय मचाने की संभावना से तटवर्त्ती गाँव के लोग काफी डरे व सहमे हुए हैं.गंगा नदी का न्यूनतम जलस्तर 24.00मीटर ,चेतावनी का जलस्तर 31.60 मीटर,खतरे का जलस्तर 33.60 मीटर व अधिकतम जलस्तर […]

सड़क पर एकाएक अचेत होकर गिर पड़ा अधेड़, समाजसेवी ने की सड़क पर अचेत अधेड़ की मदद GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया – रविवार को डॉ एपी झा क्लीनिक से 100 मीटर पूरब एनएच 31 पर शाम के 4:00 बजे एक लगभग 60 वर्षीय, अधेड़ रोड पर अचेतावस्था में लावारिस पड़ा हुआ था. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंचे आजाद हिंद मोर्चा के अध्यक्ष राजेंद्र यादव ने अचेत अवस्था में सड़क पर पड़े अधेड़ की मदद की। श्री यादव ने कहा कि अधेड़ पूरी तरह से अचेत था. उन्होंने तुरंत पानी खरीदकर उसके चेहरे पर छिड़काव किया तो कुछ देर बाद अधेड़ ने अंख खोली. फिर उसे रोड पर से उठा कर बगल की चाय की दुकान पर ले गए. कुछ देर बाद वह पूरी तरह से होश में था. उसे चाय नाश्ता कराया गया. फिर उनसे पूछा कि […]

चार पुलिसकर्मियों सहित 11 लोग कोरोना संक्रमित GS NEWS

कोरोनागोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि जारी है। रविवार को नवगछिया ने 11 लोगों को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. संक्रमित पाए गए लोगों में नवगछिया पुलिस लाइन के चार पुलिसकर्मी, एक थाना क्षेत्र के पकरा पंचायत, एक व्यक्ति नया टोला एवं पांच व्यक्ति नवगछिया शहर के मुमताज मोहल्ला, गौशाला रोड, काली स्थान रोड के है। नवगछिया अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि 11 व्यक्ति के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. वहीं कोरोना संक्रमित पाए गए लोगों को स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा इलाज के लिए कोविड 19 सेंटर भेजा भेजा जा रहा है। Barun Kumar Babul