Month: July 2020

बाबा विशु राउत पुल पहुच पथ में हुए गड्ढे की मरम्मती कराए जाने की मांग GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरसमस्याBarun Kumar Babul0

नवगछिया : बाबा विशु राउत पुल के पहुच पथ में जगह जगह गड्ढे हो गए हैं. सड़क पर जगह जगह गड्ढे हो जाने के कारण आए दिन पुल पहुच पथ पर दुर्घटना हो रही है। सड़क में हुए गड्ढे के कारण दुर्घटना होने कई लोगों की जान भी जा चुकी है और कई लोग दुघर्टना के बाद निःशक्त की जिंदगी जी रहे हैं। जदयू जिलाध्यक्ष बीरेंद्र सिंह कुशवाहा ने कहा कि सड़क में आए गड्ढे काफी खतरनाक हो गए हैं. उन्होंने सड़क के गड्ढे की अविलंब मरम्मती हो इसको लेकर नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन दिया है. उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी से अविलंब पहुच पथ के गड्ढे की मरम्मती कराए जाने की मांग की है। Barun Kumar Babul

न कोई पुलिसिंग और न ही चेकिंग, फिर भी खामोश रहा शहर GS NEWS

कोरोनानवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया : जिलाधिकारी के द्वारा घोषित लॉकडाउन के प्रथम दिन नवगछिया शहर में पुलिसिंग के नाम पर महज दो जगह नवगछिया हाई स्कूल के पास एक सिपाही और पश्चिम केबिन के पास चार से पांच की संख्या में होमगार्ड जवानों की तैनाती की गई थी लेकिन शहर पूरी तरह से खामोश रहा। शहर में एक भी दुकानें खुली नहीं दिखी. दोपहर बाद सब्जियों की दुकान है जरूर खुली लेकिन खरीददारों की संख्या काफी कम थी. शहर में सिर्फ आवश्यक सेवा की दुकानें खुली हुई थी. लॉकडाउन के प्रथम दिन लोकडॉन के नियमों के पालन कराने को लेकर पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारी भी शहर में देर शाम गतिविधि में दिखे. पदाधिकारी के टीम के द्वारा इस दौरान मास्क न पहनने वालों […]

गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी स्परों पर बढा दवाब GS NEWS

कटावकोसीगंगानवगछियाबिहारभागलपुरसमस्याBarun Kumar Babul0

प्रतिनिधि गोपालपुर – गंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि होने के कारण इस्माइलपुर -बिंद टोली के बीच विभिन्न स्परों पर दवाब बढते जा रहा है .जल संसाधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार स्पर संख्या चार के निकट पानी का दवाब काफी बन रहा है। बाढ संघर्षात्मक बल के अध्यक्ष ई गिरिजानंद सिंह के निर्देश के आलोक में सभी संवेदनशील स्परों पर सतत निगरानी रखी जा रही है .हालाँकि अभी गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे बह रहा है.परन्तु लगातार मूसलाधार वर्षा होने के कारण तटवर्त्ती गाँव के लोगों की धडकनें तेज हो गई हैं। सभी स्परों पर अलग -अलग ठेकेदारों के द्वारा बालू भरी बोरियों व जिओ बैग में बालू भर कर रखवाया गया है.कार्यपालक […]

Noimg

युवा जदयू जिला प्रवक्ता के पिता की आकस्मिक निधन पर शोक GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

प्रतिनिधि ढोलबज्जा : गुरुवार को नवगछिया युवा जदयू जिला प्रवक्ता प्रशांत कुमार कन्हैया के पिता भावेश मंडल (50) की दिल का दौरा पड़ने से उनकी आकस्मिक मौत हो गई. भवेश की मौत उनके पैतृक निवास ढोलबज्जा के भगवानपुर गांव में शौचालय से बाहर निकल कर आने वक्त एकाएक गिरने से हुई. पंचायत के मुखिया राजकुमार उर्फ मुन्ना मंडल, युवा जदयू जिलाध्यक्ष सोनू जायसवाल ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा- भवेश ढोलबज्जा के एक अच्छे आदर्श पुरुष व कुशल वक्ता थे। इलाके में भवेश बिना किसी से बैर किए गलत के खिलाफ खरी-खरी आवाज उठाकर युवाओं में जोश भरने का काम करते थे. काफी मिलनसार स्वभाव के होने से वे समाज में हमेशा अच्छा संदेश देते रहते थे. उनके निधन […]

खरीक थाना पुलिस में एक एएसआई कोरोना पॉजिटिव GS NEWS

कोरोनानवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

खरीक प्रतिनिधि खरीक थाना पुलिस में एक एएसआई का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आया है. चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर नीरज कुमार ने बताया कि बीते 4 जुलाई को 50 कोरोना संदिग्ध लोगों का सैंपलिंग कराया गया जिसमें तीन लोगों का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आया है। उनमें एक महिला और एक पुरुष नवगछिया का है जिसे होम क्वारंटीन कर दिया गया है. एक खरीक थाना का पुलिसकर्मी है. होमक्वारंटिन की व्यवस्था नहीं होने की वजह से पुलिसकर्मी को कोरोना केयर सेंटर भागलपुर भेजा जा रहा है. इस संदर्भ में पूछे जाने पर खरीक थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि एक पुलिसकर्मी का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आया है.जैसा निर्देश मिलेगा उस अनुरूप निर्देश का अनुपालन किया जाएगा। Barun Kumar Babul