Month: July 2020

गोपालपुर: क्षेत्रीय स्वास्थ्य प्रबंधक ने पीएचसी गोपालपुर का किया निरीक्षण GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

गोपालपुर – क्षेत्रीय स्वास्थ्य प्रबंधक अरुण प्रकाश ने मंगलवार की दोपहर को पीएचसी गोपालपुर का निरीक्षण किया.उन्होंने पीएचसी में कोरोना जाँच की जानकारी ली तथा परिवार नियोजन पखवारा को शुरु करने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि पीएचसी के स्वास्थ्य कर्मियों व जगह -जगह लगातार कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से परिवार नियोजन कार्य में कठिनाई आ रही है. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा सुधांशु कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक आतिश कुमार राय, लेखापाल मो जर्रार आदि की मौजूदगी देखी गई. Barun Kumar Babul

गोपालपुर: इस्माइलपुर में बाढ का दायरा बढा पीएचसी की चारो ओर फैला बाढ का पानी GS NEWS

गंगागोपालपुरनवगछियाबाढ़बिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

गोपालपुर – इस्माइलपुर प्रखंड में बाढ का दायरा लगातार बढता जा रहा है.प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की चारो ओर बाढ का पानी फैल गया है.पीएचसी जानी मुख्य सडक पर पानी आने के कारण रास्ता बंद होने के कारण एंबुलेंस को स्पर संख्या एक के निकट तटबंध पर ही रखा जा रहा है और पैदल इस्माइलपुर थाना होकर पीएचसी जाना पड रहा है.इन्टस्तरीय उच्च विद्यालय व मध्य विद्यालय के परिसर में भी बाढ का पानी फैल गया है. मवेशियों के साथ इस्माइलपुर प्रखंडवासी तटबंध पर झोपडी बना कर रहने को विवश हैं.परन्तु अभी तक बाढ पीडितों के लिये तटबंध पर शौचालय व शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं की गई है.हालाँकि गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि नहीं होने से ततकाल कुछ राहत […]

भागलपुर में कोरोना मजाक, बिना जाँच नवगछिया के युवक का आया रिपोर्ट GS NEWS

कोरोनागोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

भागलपुर में कोरोना की लापरवाही चरम पर है. प्रत्यय अमृत के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव बनने से सुधार की आस भी जगी लेकिन भागलपुर में बिना जांच किये कोरोना रिपोर्ट का मैसेज दिया जाने लगा है। मामला भागलपुर के सदर अस्पताल का है। तीनटंगा करारी निवासी चंद्रभानु कुमार ने कोरोना जांच का सिर्फ रजिस्ट्रेशन कराया था, जांच हेतु सैम्पल नहीं दिया था। उनकी रिपोर्ट भेज दी गई। अब चंद्रभानु अस्पताल प्रशासन से पूछ रहा है कि जब उसका सैम्पल लिया ही नहीं तो रिपोर्ट निगेटिव कैसे आया? जबकि उनके लॉज में साथ रह रहे साथी का रिपोर्ट पोजीटिव आया। सदर अस्पताल के काउंटर पर पूछताछ में छात्रों को धमकाया भी जा रहा है। जब इस बात की सूचना कोरोना […]

नारायणपुर: महिला कॉलेज भ्रमरपुर द्वारा मास्क का वितरण GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नारायणपुर -एलएनबीजे महिला कॉलेज भ्रमरपुर के प्राचार्यराजीव रंजन झा के नेतृत्व में सोमवार को महाविद्यालय के शिक्षकों ने लोगों के बीच मॉस्क का वितरण व कोराना महामारी संक्रमण से बचाव को लेकर जागरूक किया.एन एस एस पदाधिकारी बसंत कुमार मिश्रा ने बताया कि लोगों के बीच सामाजिक दूरी के नियम तथा कोरोना वायरस से वचाव के बारे में बताया गया. ही लगभग दो सौ लोगों के बीच मॉस्क का वितरण किया गया.मौके पर प्रो.प्रेम कुमार मिश्र,बसंत कुमार मिश्र,प्रो.अजीत कुमार, प्रो राजीव कुमार मिश्र,डॉ मयंक वत्स,प्रो विनोद कुमार सिंह,प्रो सुदीप कुमार झा,मो अयूब अली,दिलीप कुमार झा,आशीष कुमार मिश्र,बिदुर कुमार,अखिलेश कुमार ठाकुर सहित अन्य शिक्षकेत्तर कर्मचारी का सराहनीय योगदान रहा. Barun Kumar Babul

नारायणपुर: छात्र राजद ने बाढ प्रभावित को मदद करने का लिया निर्णय GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नारायणपुर – प्रखंड के रामजानकी मंन्दिर मधुरापुर बाजार ठाकुरबाड़ी में सोमवार को छात्र राजद जिलाध्यक्ष हेमंत सिंह के नेतृत्व में सोशल डिस्टैंस के साथ बड़ी संख्या में छात्र राजद का बैठक किया गया.कार्यक्रम की अध्यक्षता सिद्धू यादव व संचालन सिंट्टू कुमार कर रहे थे.बैठक के मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष हेमंत सिंह व उपाध्यक्ष कमल साहब यादव सचिव राज सानू झा थे. बैठक में छात्र राजद प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव के आदेशानुसार नवगछिया पुलिस जिला में छात्र राजद विभिन्न प्रखंडों में कोराना संक्रमण को लेकर लॉकडाउन के कारण गरीब निसहाय परिवार एवं बाढ़ से प्रभावित व्यक्तियों को मदद किया जाए.मौके पर सोनू कुमार, गौरव कुमार, अमजद अली, गोलू यादव, मीडिया प्रभारी गौतम यादव सहित अन्य राजद कार्यकर्ता मौजूद थे. Barun Kumar […]

ढोलबज्जा: ग्रामीणों की शिकायत पर जिप ने किया जन वितरण प्रणाली दुकान की जांच GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

डीलरों ने कहा एमओ साहब लेते हैं ₹60 प्रति क्विंटल कमीशन तो हम राशन काटेंगे हीं ढोलबज्जा : राशन वितरण में अनियमितता की शिकायत ग्रामीणों द्वारा मिलने पर, मंगलवार को जिला परिषद नंदनी सरकार ने कदवा दियारा पंचायत के जविप्र की दुकान पर पहुंच कर जांच पड़ताल किया. वहां के ग्रामीणों की शिकायत था कि- यहां के डीलर राशन कार्ड धारी लाभुकों से अधिक पैसा लेकर प्रति यूनिट आधा किग्रा अनाज कम देता है. जांच के दौरान डीलरों ने भी कम राशन देने की बात को स्वीकार करते हुए एमओ पर गंभीर आरोप लगाया है. डीलरों ने जिला परिषद को बताया है- एमओ साहब पैसा लेते हैं तो अनाज काटेंगे हीं. एमओ ने राशन कार्ड पर प्रत्येक महीना मिलने वाले […]

नवगछिया: मंदरौनी के दर्जनों घरों में घुसा बाढ़ का पानी GS NEWS

गंगागोपालपुरनवगछियाबाढ़बिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया : गंगा एवं कोसी नदी के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि के कारण नवगछिया से अनुमंडल के दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. वर्तमान में गंगा नदी खतरे के निशान 31.60 मीटर को पार कर 31.64 मीटर पर बह रही है. जबकि कोसी नदी खतरे के निशान 30.48 मीटर से 64 सेंटीमीटर ऊपर 31.12 सेंटीमीटर पर बह रही है. गंगा नदी के जल स्तर में अगर और वृद्धि होती है तो बाढ़ की स्थिति और भी भयावह हो जाएगी. कोसी नदी के जलस्तर में हुई वृद्धि के बाद रंगरा प्रखंड के मदरौनी गांव बाढ़ की चपेट में आ गया. नदी का पानी मदरौनी गांव के दर्जनों लोगों के घरों में प्रवेश कर चुका है. बाढ़ […]

नवगछिया: पांच दिन बाद भी रिसाव रोकने में विभाग नाकाम GS NEWS

गंगागोपालपुरनवगछियाबाढ़बिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

विभाग के एसडीओ ने किया निरीक्षण विक्रमशिला सेतु के एप्रोच रोड पर कलबलिया धार के पास पांचवे दिन भी जारी है रिसाव नवगछिया प्रखंड के विक्रमशिला सेतु के पहुंच पथ की सहायक सड़क तेतरी दुर्गा स्थान जाह्नवी चौक 14 नंबर सड़क पर तेतरी कलबलिया धार के पास रिसाव पांचवे दिन भी जारी था. पांचवे दिन भी रिसाव को रोकने के लिये क्षतिग्रस्त स्थल पर मिट्टी और बालू दिया जा रहा है. इधर मंगलवार को चल रहे कार्य का जायजा पथ निर्माण विभाग के एसडीओ रविरंजन ने लिया है. उन्होंने कार्य कर रहे ठेकेदारों को आवश्यक निर्देश भी दिये. उन्होंने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है. जल्द ही पूरी तरह से काबू कर लिया जाएगा. इधर ग्रामीणों ने यह भी बताया […]