August 27, 2020
भागलपुर: कैदियों को घर का सूखा नास्ता मुलाकाती बंद होने से नहीं पहुंच रहा, जेल गेट से रोज लौट रहे स्वजन GS NEWS
गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babulभागलपुर: मुलाकाती व्यवस्था बंद होने के कारण कैदियों को घरों से आने वाला सूखा नाश्ता नहीं मिल पा रहा है। ऐसी स्थिति में उन्हें जेल की कैंटीन में मिलने वाले समोसा और लौंगलता से काम चलाना पड़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले परिजन जेल गेट के पास से रोज लौटते हैं। उन्हें ई-मुलाकात के कायदे पता नहीं होता। घरों से चूड़ा, मूंगफली, चना, चावल का भूजा, ठेकुआ, नमकपारा आदि लेकर आने वाले परिजन रोज लौट रहे हैं। शहीद जुब्बा सहनी केंद्रीय कारा, विशेष केंद्रीय कारा और महिला मंडल कारा में बंद कैदियों को घर से सूखे नास्ते का नहीं आना अखरने लगा है। लॉकडाउन में 23 मार्च से मुलाकाती व्यवस्था स्थगित है। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए परिजन से बातें […]