August 26, 2020
नारायणपुर: दो पक्षों में मारपीट, प्राथमिकी GS NEWS
गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babulनारायणपुर -भवानीपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर निवासी बिरजू लाल पोद्दार ने गॉव के ही मो. इरशाद अली, मो.प्रिंस अली के विरुद्ध बिजली के तार जोड़ने को लेकर मारपीट का आरोप लगाते हुए भवानीपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज की है.दुसरी और मो. इरशाद अली ने ब्रजेश पोद्दार,चंदन पोद्दार, संतोष पोद्दार, डोली, चांदनी,तुलसी, दामोदर पोद्दार, सुमन सहित अन्य के विरुद्ध गाली गलौज व मारपीट का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया है. Barun Kumar Babul