August 28, 2020
खरीक बाजार में पूर्व सांसद ने सामुदायिक भवन का किया शिलान्यास GS NEWS
गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babulखरीक प्रखंड के खरीक बाजार पंचायत में शुक्रवार को युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने खरीक थाना के पीछे सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया. सामुदायिक भवन का निर्माण तकरीबन 7 लाख 11हजार की लागत से बनेगी.मौके पर मौजूद जनता मालिकों को बुलो मंडल ने संबोधित करते हुए कहा आपने जो ताकत दिया. बिना सरकार रहते हमने विकास करने का काम किया.तेज रफ्तार से विकाश के लिए एक बार फिर से आप ताक़त देने का काम करें.विस्वास दिलाता हूं बिहपुर विधानसभा में कोई समस्या नहीं रहेगी. मौके पर जिलाध्यक्ष अलख निरंजन पासवान,प्रखंड अध्यक्ष सुबोध यादव,बबलू रजक,पन्नालाल पासवान,चानों पासवान,वारिस अली,सुशील रजक,नंदू यादव,अमरेंद्र सिंह,रोहन चंद्रवंशी,रंजीत पोद्दार, रंजित चंद्रवंशी,पंकज सुमन,मनीष कुमार,आसिफ,गुड्डू बिहारी,डब्लू यादव आदि मौजूद थे.इस […]