August 28, 2020
भागलपुर के किस अनुमंडल में बनेगा जेल भवन और आवास,जाने कहाँ ?
गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babulभागलपुर: कहलगांव अनुमंडल में शीघ्र ही जेल भवन और आवास का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए जमीन का निरीक्षण करने जेल आइजी मिथिलेश मिश्रा कहलगांव आए। उन्होंने चार जगहों पर प्रस्तावित जमीन का निरीक्षण किया, जिसके बाद सलेमपुर सैनी मौजा में 15 एकड़ जमीन की मापी कराने का निर्देश सीओ को दिया। मौके पर जेल सहायक आइजी राजीव झा, भागलपुर के दोनों जेल अधीक्षक के अलावा एडीएम राजेश झा राजा, एसडीओ सुजय कुमार सिंह, एसडीओ रेशू कृष्णा, एएसडीओ शंभू शरण सिंह और बीडीओ, सीओ मौजूद थे। जमीन मालिकों की सहमति के लिए बैठक रविवार को जेल आइजी ने लालापुर, जग्रनाथपुर मौजा में दो जगह, सलेमपुर सैनी मौजा में नंदलालपुर मोड़ के निकट एवं कहलगांव में सिंचाई नहर के समीप जमीन का […]