September 30, 2020
गोपालपुर: जल जमाव की समस्या से जूझ रहे दर्जनों गाँव, उद्धारक की तलाश ग्रामीणों को GS NEWS
गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babulगोपालपुर – पिछले दिनों लगातार वर्षा होने से गोपालपुर प्रखंड मुख्यालय सहित दर्जनों गाँवों में जलजमाव होने के कारण ग्रामीणों को घर से निकलने में काफी परेशानी हो रही है. अतएव प्रखंडवासी उद्धारक को खोजने लगे हैं. प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि कार्यालय व पशु अस्पताल जाने का रास्ता जल जमाव के कारण अवरुद्ध है. यहाँ के अधिकारी व कर्मचारी जहाँ -तहाँ बैठने को विवश हैं और सूदूर गाँव से आने वाले ग्रामीण ऑफिस बंद होने के कारण वापस जाने को विवश हैं. लगभग चीन करोड रुपए की राशि से प्रखंड कृषि कार्यालय पिछले वर्ष विभाग को हस्तांतरित किया गया. परन्तु एक संपर्क पथ नहीं बनाया गया. बीएओ रतन कुमार चटर्जी ने बताया कि सडक निर्माण का आश्वासन बीडीओ मैडम द्वारा […]