Month: September 2020

किसान बिल के विरोध में आज भारत बंद, RJD बिहार के सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेगी GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

संसद में पास हुए तीन कृषि विधेयकों का विरोध अब सड़कों पर जोर पकड़ने लगा है। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) समेत विभिन्न किसान संगठनों ने आज, शुक्रवार 25 सितंबर, को भारत बंद का ऐलान किया है। इस दौरान चक्का जाम किया जाएगा। इसे कई विपक्षी दलों का साथ मिल रहा है। राजद ने कृषि बिल को किसान विरोधी बताते हुए शुक्रवार को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। पटना में यह प्रदर्शन राजद प्रदेश कार्यालय से शुरू होगर आयकर गोलम्बर, डाकबंगला चैराहा होते हुए जिला मुख्यालय में समाप्त होगा। पटना में भी आज सुबह 9 बजे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने आवास से किसानों और समर्थकों के साथ विरोध प्रदर्शन करते हुए पार्टी कार्यालय जाएंगे।  […]

गोपालपुर: राशनकार्ड आवेदन करने वालों की उमड रही भारी भीड GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

गोपालपुर – प्रखंड मुख्यालय स्थित आरटीपीएस काउन्टर पर नया राशन कार्ड व राशन कार्ड में छूटे हुए परिजनों का नाम जुडवाने हेतु आवेदन लेकर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से बडी संख्या में महिला व पुरुष आते हैं. जिस कारण प्रखंड मुख्यालय में दिन भरी ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो जाती है. बीडीओ प्रियंका ने बताया कि बिचौलियों पर लगाम लगाने हेतु आरटीपीएस काउन्टर पर आवेदन जमा करने से पूर्व प्रधान सहायक द्वारा आवेदन पत्र पर सीरियल नंबर चढाया जाता हैं ताकि गडबडी नहीं हो. बीडीओ प्रियंका ने बताया कि सोमवार से शुक्रवार तक रोष्टर के अनुसार पंचायत वार ग्यारह बजे से दो बजे तक आवेदन लिये जा रहे हैं. Barun Kumar Babul

नारायणपुर: उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह के साथ दुर्व्यवहार की निंदा GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नारायणपुर — प्रखंड के मधुरापुर बाजार में युवा जदयू के प्रदेश महासचिव सोनू कुमार शर्मा के आवास पर  गुरुवार को जदयू नेता ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर राज्य सभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह के साथ किए गए दुर्व्यवहार की तीखी निंदा की.साथ ही बताया कि राज्यसभा मैं पिछले 2 दिनों से जो कुछ हुआ उसे संसदीय परंपरा में स्वीकार नहीं किया जा सकता है उप सभापति के चेयर के पास पहुंचकर उन पर हमला किया गया संवैधानिक मर्यादाओं को तार-तार किया है लोकतंत्र में विरोध के स्वर कभी भी अस्वीकार्य नहीं होते लेकिन विरोध जब अराजकत्ता में बदल जाए तो उसका प्रतिकार करना जरूरी हो जाता है उपसभापति की कुर्सी पर बैठे हरिवंश नारायण सिंह पर हमला विपक्ष की […]

नारायणपुर: कृषि बिल का जाप ने किया विरोध GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नारायणपुर — प्रखंड के रायपुर पंचायत के कुशाहा गॉव में जाप नेताओं ने बैठक के बाद केंद्र सरकार के कृषि बिल के विरोध में जन अधिकार पार्टी ने नुक्कड़ सभा के माध्यम से जन अधिकार पार्टी के बिहपुर विधान सभा की पूर्व प्रत्याशी अजमेरी मतवाला,विधानसभा प्रभारी विकेश कुमार ने कहा कि यह बिल वापस होने तक पार्टी का चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा मौके पर युवा परिषद के जिलाध्यक्ष चिंटू यादव, जिला महासचिव गौरव आनंद चौबे,बिहपुर प्रखंड अध्यक्ष सुनील यादव,युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष रवि प्रकाश सहित  अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे. Barun Kumar Babul

नारायणपुर: सड़क कटाव में शुरू होगा कार्य – जेई GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

प्रखंड के बसस्टैंड नारायणपुर से रायपुर को जोड़ने वाली मुख्य सड़क बोरनाहा पोखर के पास पानी से लबालब भरने के उपरांत तेज हवा के झोकें में एक तिहाई सड़क कट जाने पर प्रभातखबर में खबर प्रकाशित होने पर युवा नेता सुमित कुमार के मॉग पर बीडीओ हरिमोहन कुमार,सीओ अजय सरकार,भवानीपुर थाना प्रभारी नीरज जी ने घटनास्थल की जॉच की व मरम्मत कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया था.गुरूवार को ग्रामीण कार्य विभाग के जेई नीरज कुमार ने स्थल पर पहुंचकर कटाव का जायजा लिया व बताया कि शुक्रवार से यहां पर कार्य शुरू हो जाएगा जिसमें मिट्टी, जियो बैग के साथ साथ पत्थल देना जरूरत बताया. Barun Kumar Babul

नवगछिया: 280 किलो जावा महुवा एवं दो चुलाई मशीन बरमाद GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया : परबत्ता थाना क्षेत्र के राघोपुर बिंद टोली गांव में उत्पाद विभाग एवं परबत्ता पुलिस के द्वारा शराब को लेकर छापेमारी की गई. इस छापेमारी अभियान में पुलिस ने भारी मात्रा में जावा महुआ एवं महुआ से शराब की चुलाई करने वाली मशीन को बरामद किया है. नवगछिया एसपी स्वप्ना जी मेश्राम ने बताया कि सूचना मिली थी कि राघोपुर बिंद टोली में महुआ शराब बनाकर उसे बेचा जाता है. सूचना के आलोक में इंस्पेक्टर मारकंडेय सिंह, परबत्ता थानाध्यक्ष एवं उत्पाद विभाग के पदाधिकारी चंदन कुमार सहित पुलिस बल द्वारा छापेमारी की गई. इस छापेमारी अभियान में 280 किलो जावा महुआ एवं दो चुलाई मशीन को बरामद किया गया. हालांकि पुलिस ने इस कार्रवाई में एक भी शराब कारोबारी […]