September 24, 2020
नारायणपुर: जेपी कॉलेज की कृर्षि योग्य जमीन की हुई बंदोबस्ती GS NEWS
गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babulनारायणपुर – जे पी कॉलेज नारायणपुर के प्रशाल भवन में बुधवार को सीओ अजय सरकार,प्राचार्य डा.राजवंश यादव, मुखिया नरेंद्र कुमार व पुलिस पदाधिकारी के निगरानी में कृर्षि योग्य 23 एकड़ जमीन की बंदोबस्ती मो.शोएब अली ने सबसे ज्यादा बोली चार लाख बीस हजार रुपये में लगाकर दुसरी बार बंदोबस्ती ली.जमीन बंदोबस्ती के लिए मोहित यादव,देवेन्द्र यादव, साहब यादव,सेन्टुन यादल, सिंटु यादव सहित दर्जनों किसान ने भाग लिया.वहीं बंदोबस्ती के दौरान किसान ने बोरिंग गलवाने व जमीन की मापी करवाने की मॉग की.उक्त जानकारी देते हुए प्राचार्य राजवंश यादव ने बताया कि एक वर्ष के लिए कॉलेज परिसर से बाहर की गंगा दियारा व चारदीवारी के बाहर की कृर्षि योग्य जमीन की बंदोबस्ती की गई.किसान द्वारा रुपया जमा कर दिया गया […]