September 23, 2020
ढोलबज्जा: पूर्व सांसद अनिल यादव ने कदवा में चलाया जनसंपर्क अभियान GS NEWS
गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babulढोलबज्जा: बुधवार को पूर्व सांसद अनिल यादव ने खैरपुर कदवा पंचायत के विभिन्न गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान अनिल यादव ने नंदग्राम, भगवान जी कचहरी टोला व खैरपुर बाजार के लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना. ग्रामीणों ने अनिल यादव से क्षेत्र में हुए 15 सालों के विकास कार्यों का हवाला देते हुए उसमे परिवर्तन लाने की मांग की है. साथ हीं केला किसानों से मिलकर बारिश में बर्बाद हुए उनके फसल पर चिंता जाहिर कर, वहां केला आधारित उद्योग लगाने की बात कही. मौके पर संजीव सिंह, चंदन शांडिल्य, पूर्व सरपंच सुबोध मिश्रा, संतोष गुप्ता व पंचायत समिति सदस्य मुकेश शर्मा के साथ अन्य लोग उपस्थित थे. Barun Kumar Babul