Month: September 2020

नारायणपुर बोरनाहा पोखर के पास  सड़क में कटाव GS NEWS

कटावगोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नारायणपुर – मधुरापुर बाजार नारायणपुर बसस्टैंड से दर्जनों गॉव को जोड़ने वाली मुख्य सड़क नारायणपुर बोरनाहा पोखर के पास सड़क में कटाव शुरू है.पोखर में पानी लबालब भर गया है.इलाके के पशुपालक भैंस पानी में बिठा रहे हैं. ज्यादा पानी भरने के कारण जब भी हवा तेज चलती है तो सड़क में कटाव शुरू हो जाता है.युवा नेता सुमित कुमार ने बताया कि सड़क का एक तिहाई हिस्सा कट चुका है.प्रशासनिक पदाधिकारी ध्यान नहीं दिया तो  धीरे-धीरे पुरा सड़क कटकर धार में  समा जाएगा. इसलिए शीघ्रता से सड़क का मरम्मत नहीं किया गया तो आशाटोल, पहाड़पुर, भोजूटोल, मनोहरपुर, कुशाहा,तेलडीहा सहित अन्य गॉव से संपर्क भंग हो सकता है. Barun Kumar Babul