September 21, 2020
तेजस्वी ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- इनको सब काम और वादे चुनाव के समय याद आते हैं, बिहार की जनता मूर्ख नहीं है… GS NEWS
गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babulनेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी के शिलान्यास कार्यक्रम पर कटाक्ष किया है। तेजस्वी ने कह है कि 2014 के चुनाव में विशेष राज्य के दर्जा का वादा, 2015 में बहुचर्चित विशेष पैकेज, जो अभी तक नहीं दिया। आज चुनाव के वक्त फिर 5 वर्ष बाद पुन: पैकेजिंग हो रही है। बिहार के लोग मूर्ख नहीं है। इनको सब काम और वर्षों के वादे चुनाव के समय याद आते हैं और चुनाव जाते ही भूल जाते हैं। तेजस्वी ने पथ निर्माण मंत्री के ट्वीट और खबरों को भी साझा करते हुए कहा है कि हर चुनाव और उप चुनाव से पहले वे एक ही पुल या सड़कों के टेंडर निकलवाते रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बिहार को 14258 करोड़ […]