September 20, 2020
ढोलबज्जा के कोरोना जांच शिविर में, सभी की रिपोर्ट नेगेटिव GS NEWS
गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babulढोलबज्जा: पंचायत के मवि लूरी दास टोला में, रविवार को नवगछिया अस्पताल से आए मेडिकल टीम ने शिविर लगाकर वहां के करीब 200 लोगों की कोरोना जांच की. जहां सभी की रिपोर्ट निगेटिव निकले हैं. जांच टीम में नवगछिया अस्पताल के मैनेजर ओम कुमार, चिकित्सक विजय कुमार, ढोलबज्जा अस्पताल के एएनएम सोल्टी कुमारी, अनिता कुमारी, सेवानिवृत्त लिपिक उमाशंकर जायसवाल व फेसिलेटर बबीता कुमारी शामिल थी. Barun Kumar Babul