Month: September 2020

नवगछिया: सड़क दुर्घटना में महिला घायल स्थिति गंभीर GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया – कदवा थानाक्षेत्र के बाबा बिशुराउत सेतु पथ पर कदवा गांव के पास हुए सड़क हादसे में इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर निवासी स्वर्गीय महेंद्र मंडल की पत्नी मनिया देवी (55 वर्ष) की स्थिति गंभीर हो गयी है. जानकारी मिली है कि मानिया देवी अपने भतीजे कार्तिक मंडल के साथ किसी जरूरी कार्य से मोहनपुर जा रही थी. अचानक सड़क पर कुत्ता सामने दौड़ गया जिससे अनियंत्रित हो कर चाची भतीजा सड़क पर गिर पड़े. मनिया देवी की स्थिति काफी गंभीर हो गई है. घटनास्थल से दोनों को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां से बेहतर उपचार के लिए मायागंज रेफर किया गया. Barun Kumar Babul

नवगछिया: ट्रक में चोरी का प्रयास करते पकड़ाया चोर, गिरफ्तार GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया थाना क्षेत्र के एनएच 31 स्थिति टोल प्लाजा के पास रविवार के दोपहर में खड़ी ट्रक में चोरी का प्रयास करते चोर को रंगेहाथ ट्रक चालक व स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. चोरी करते पकड़ने के बाद स्थानीय लोगों ने चोर को नवगछिया गश्ती पुलिस को सुपूर्द कर दिया. चोरी करता पकड़ा गया चोर बिहपुर थाना क्षेत्र के बभनगामा निवासी कोको सिंह का पुत्र छोटू सिंह है. नवगछिया थाना अध्यक्ष अमर विश्वास ने बताया कि एनएच 31 पर ट्रक में चोरी के मामले में उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बताया ट्रक में चोरी करने के मामले में छोटू सिंह पूर्व में भी जेल जा चुका है. Barun Kumar Babul

नवगछिया: कटाव निरोधी कार्य जारी फिर भी नही रुक रहा कोसी नदी कटाव GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया  : कोसी नदी के जल स्तर में आई कमी के नदी का जगह जगह कटाव शुरू हो गया है. नवगछिया प्रखंड के सकुचा गांव के पास नदी का कटाव लगातार जारी है. नदी कटाव करते हुए धीरे धीरे गांव की ओर बढ़ती आ रही है। नदी के कटाव जारी रहने से तटवर्ती इलाके के लोगो मे दहशत का माहौल है. नदी के कटाव जारी रहने से सौकचा, रामनगर बिंदटोली, जोनियाँ गांव के अस्तित्व पर संकट मंडराने लगा है जबकि नगरह, वैसी सहित अन्य  गांव पर कटाव का संकट मंडराने लगा है. हालांकि कटाव स्थल पर जल संसाधन विभाग के द्वारा कटाव को रोकने के लिए कटाव निरोधी कार्य जारी है. कटाव को रोकने के लिए बालू भारी बोरी एनसी […]