September 20, 2020
नवगछिया: तेजस्वी को सीएम बनाने को लेकर जनसंपर्क अभियान जारी GS NEWS
गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babulनवगछिया- राजद के जिला प्रधान महासचिव संजय मंडल लगातार दो दिनों से गोपालपुर विधान सभा के कई क्षेत्रों का दौरा कर लोगो को लालू प्रसाद यादव के विचारों को बताने का काम कर रहे है. संजय मंडल ने बताया कि लोगों के विकासात्मक सोच एवं मार्गदर्शन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव को आगामी विधान सभा में मुख्यमंत्री बनाने को लेकर आमजनों की जरूरत की बात, बेरोजगार साथी हेतु काम की बात, बिहार की सम्मान की बात, हमसबों की स्वाभिमान की बात, खुशहाली की बात, अमन-चैन की बात, शिक्षा की बात,समृद्धि हेतु उत्तम कृषि प्रणाली की बात, भरपेट भोजन की बात जैसे अनेकानेक मुद्दों के साथ लोगो से जनसंपर्क कर रहे हैं. दूसरी तरफ युवा नेता शैलेश यादव भी तेजस्वी […]