September 17, 2020
भागलपुर: चुनाव में नक्सली हिंसा रोकने को लगेगी कोबरा बटालियन GS NEWS
गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babulभागलपुर: चुनाव में नक्सली हिंसा रोकने के लिए बांका, मुंगेर, जमुई, लखीसराय और भागलपुर प्रशासन सजग है। भागलपुर के बाथ, सजौर और पीरपैंती पर प्रशासन की विशेष नजर है। अक्सर चुनाव के दौरान मतदान कर्मियों और सुरक्षा बलों पर नक्सली घात लगाने की फिराक में रहते हैं। इस बार नक्सलियों पर नकेल कसने के लिए कोबरा बटालियन को लगाया जाएगा। नक्सलियों के निशाने पर हैं जिले के कई इलाके नक्सल प्रभावित इलाकों में पहले से अद्र्धसैनिक बलों की टुकडिय़ां मौजूद हैं। बावजूद, कोबरा बटालियन के आने से अतिरिक्त सुरक्षा की गारंटी रहेगी। बांका, मुंगेर, जमुई, लखीसराय के अलावा भागलपुर के पीरपैंती, ईशीपुर, शाहकुंड, सजौर और बाथ थाना क्षेत्र को भी नक्सलियों के निशाने पर बताया गया है। खुफिया अधिकारियों […]