September 16, 2020
नारायणपुर: प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर आज आम लोगों को करेंगें सहयोग GS NEWS
गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babulनारायणपुर – प्रखंड के मरवाड़ी ठकुरबाड़ी बलाहा में बुधवार को मंडल अध्यक्ष पवन कुमार यादव की अध्यक्षता में भाजपा कार्यकर्ता की बैठक की गई.बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद मंडल ने बताया कि गुरुवार 17 सितंम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर भाजपा कार्यकर्ता चौक चौराहे की सफाई,निसहाय व बीमार लोगों के बीच फल वितरण के साथ साथ संध्या में अपने अपने गॉव के शिवालय में 70 दिपक जला कर सफल बनाने की अपील की. मौके पर गया यादव,द्रोपदी मंडल, दिनेश यादव, राजेश यादव, शशिभूषण यादव, कुमार गौरव, मनोहर झा, प्रभू पोद्दार, रंजीत गुप्ता, शशि मंडल सहित अन्य भाजपाई मौजूद थे. Barun Kumar Babul