September 28, 2020
नवगछिया: सत्र 2021 – 23 के लिये विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों ने किया अर्जुन बीएड कॉलेज का निरीक्षण GS NEWS
गोपालपुरनवगछियाबिहारभारतBarun Kumar Babulनवगछिया – तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों ने सत्र 2021 – 2023 के नियमित संचालन के लिये सभी बीएड कॉलेजों का निरीक्षण शुरू कर दिया है. इसी क्रम में विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों ने रंगरा स्थित अर्जुन कॉलेज ऑफ एजुकेशन का निरीक्षण किया. विश्वविद्यालय द्वारा गठित किये गए जांच दल में सोशल साइंस, ह्यूमनिटीज, साइंस, एजुकेश संकायों के डीन के अलावा महाविद्यालय के निरीक्षक, सिनेट के सदस्य डॉ मृत्युंजय सिंह गंगा, सिंडिकेट के सदस्य प्रोफेसर गुरुदेव पोद्दार शामिल थे. विश्वविद्यालय के जांच दल ने महाविद्यालय के पुस्तकालय, कम्प्यूटर, सेक्शन, मल्टीपरपस हॉल, संगीत कक्ष का निरीक्षण किया. सदस्यों ने महाविद्यालय के आधारभूत संरचनाओं की तारीफ की एवं यहां नियमित रूप से हो रहे पठन पाठन कार्य की भी सबों ने प्रशंसा की. […]