September 27, 2020
नारायणपुर: नाले के अभाव में घर एवं सड़क जलमग्न GS NEWS
गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babulनारायणपुर – प्रखंड के नगड़पारा उत्तर पंचायत के वार्ड संख्या 10 ब्राह्मण टोला चकरामी में बारिश के पानी से जलजमाव को लेकर घर के अंदर ऑगन एवं सड़क पर जलजमाव के कारण आम लोग नारकीय जीवन जीने को वेवश है.ग्रामीण मधुसूदन झा,नंदु झा,मोनल कश्यप, टिंकु झा,चिक्कू कुमार, गौरव झा सहित अन्य ने बताया कि मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना के वावजूद पंचायत में करोडों रूपये विकास के नाम पर देने के वावजूद पंचायत के मुखिया एवं वार्ड क्रियान्वयन समिति के लापरवाही के नाला निर्माण व निकासी के अभाव के कारण हमलोगों को जलजमाव के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है.घर से बाहर निकलना दुभर हो गया है.जबकि इस मुहल्ले में प्रखंड के पदाधिकारी एवं कर्मी किराए के मकान में […]